बिल गेट्स 65 साल के हैं और मेलिंडा 56 साल की. दोनों की शुरुआती मुलाकातें अजीब रहीं. जब भी शुरुआत में बिल गेट्स ने उनमें दिलचस्पी दिखाने की कोशिश की, तब उन्होंने तुंरत उन्हें टका सा जवाब देकर उन्हें निरुत्साहित करने की कोशिश कीं. ऐसा लगता है कि ये जानने के बाद भी कि बिल गेट्स माइक्रोसाफ्ट के मालिक और दुनिया के सबसे धनी शख्स हैं, तब भी मेलिंडा ने उन्हें लेकर शुरू में कोई उत्साह नहीं दिखाया.
दरअसल मेलिंडा एक सामान्य मध्य वर्गीय परिवार से वास्ता रखती थीं. पिता एयरो स्पेस इंजीनियर थे. मां गृहिणी थीं. वो चार भाई बहनों में दूसरे नंबर पर थीं. उनकी दिलचस्पी भी कंप्युटर साइंस में थी. उन्होंने इसमें डिग्री ली. उसके बाद मैनेजमेंट का कोर्स किया. पढ़ाई में वो काफी शार्प थीं. कंप्युटर गेमिंग और कंप्युटर लेंग्वेज में उन्हें काफी दिलचस्पी थी.
1986 में उन्होंने कंप्युटर साइंस में डिग्री ली और इसके एक साल बाद एमबीए कर लिया. ग्रेजुएट होने से पहले उन्होंने एक स्कूल में टीचर की नौकरी भी की. 1987 में जब उन्होंने माइक्रोसाफ्ट में मार्केटिंग मैनेजर की नौकरी शुरू की, तब तक उनकी मुलाकात माइक्रोसाफ्ट के मालिक बिल गेट्स से नहीं हुई थी. मुलाकात भी अजीब तरीके से हुई.
न्यूयार्क में एक ट्रेड फेयर लगा हुआ था. कंपनी ने उन्हें उसमें न्यूयार्क जाने के लिए कहा. बिजनेस इनसाइड के अनुसार, ये उनके माइक्रोसाफ्ट में नौकरी शुरू करने के केवल तीन हफ्ते बाद की बात है. यहीं वो बिल गेट्स से मिलीं.इसके बाद इसी दौरान एक डिनर इवेंट में संयोग में वो और बिल अलग-बगल की सीट पर बैठे. मेलिंडा पहले आ गईं थीं. बिल 10 मिनट देर से पहुंचे. मेलिंडा के बगल वाली सीट खाली थी. वहां वो बैठ गए.
इस घटना के कोई 03-04 महीने बाद माइ्क्रोसाफ्ट की पार्किंग में वो फिर बिल गेट्स से टकराईं. हल्की फुल्की बातचीत के बाद फिर बिल ने उनसे पूछा कि क्या कुछ दिनों बाद वो उनके साथ डेट पर उपलब्ध हो सकती हैं. एक बार फिर मेलिंडा ने मना कर दिया. हालांकि उन्होंने बिल को अपना फोन नंबर जरूर उनके आग्रह पर दे दिया.
ऐसा लगता है कि बिल के दिल में वो कहीं बस गईं थीं. इस मुलाकात के चंद घंटों बाद ही बिल ने उनको फोन किया और उसी दिन डेट पर उनके साथ चलने को कहा. प्रस्ताव दिया कि कम से कम वो उनके साथ डिनर तो कर ही सकती हैं. मेलिंडा ने तब सहमति दे दी. वो दोनों मिले. वहां उन्होंने वाइन पी. बातें कीं. और इसके बाद उनकी अगली मुलाकातों का सिलसिला चल पड़ा.
नेटफिल्क्स की एक डाक्युमेंट्री में गेट्स ने बताया कि करीब एक साल बाद उन्होंने मेलिंडा को आई लव यू के तीन जादुई शब्द करे. बदले में मेलिंडा ने भी यही कहा. लेकिन रिश्ते को लेकर उन दोनों में अब भी काफी असमंजस था. हालांकि ये तो तय हो गया था कि वो दोनों एक रिश्ते में आ चुके हैं. उनका ये रिश्ता करीब 07 सालों तक चला. इसके बाद दोनों ने गुप्त तरीके से हवाई द्वीप जाकर शादी कर ली.
मेलिंडा और बिल के तीन बच्चे हैं. दो बेटियां और एक बेटा. हालांकि 34 साल के रिश्ते के बाद दोनों के तलाक लेने की वजह क्या है, ये तो साफ नहीं हुई है लेकिन साफ है कि पिछले कुछ समय से दोनों में कुछ ठीक नहीं चल रहा होगा. दोनों के अलग होने से माइक्रोसाफ्ट और उसके शेयर पर क्या असर पड़ेगा, ये भी अभी मालूम नहीं लेकिन दुनिया के सबसे धनी शख्स के बाद बिल गेट्स का तलाक फिलहाल दुनिया की सबसे चर्चित खबर है.
मलाइका अरोड़ा पेरिस में मनाएंगी BF अर्जुन कपूर का बर्थडे, वेकेशन से सामने आईं रोमांटिक तस्वीरें
जैकलीन फर्नांडिस ने ब्लैक ड्रेस में लूटा फैंस का दिल, शेयर की स्टनिंग PICS
IND vs IRE: हार्दिक पंड्या ने कहा- युवाओं को मौके देंगे, लेकिन प्लेइंग-11 को कमजोर करने की शर्त पर नहीं
जौनपुर की इन ऐतिहासिक इमारतों के मुरीद हुए फ्रांस के राजदूत इमैनुवएल लेनेन- देखें फोटो