विजय माल्या 17 बैंकों से हजारों करोड़ों का लोन लेकर फरार हैं. उन्होंने भारत होने वाले प्रत्यर्पण के खिलाफ लंदन कोर्ट में अर्जी दी थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है. इसके बाद उनके भारत आने का रास्ता और मजबूत हो गया है. उनकी कई संपत्तियां भी पिछले दिनों नीलाम हुईं थीं, जिसमें उनका लग्जरी जेट भी था, जिस करीब छह महीने पहले नीलाम कर दिया गया था. अमेरिका की एक कंपनी ने इसे 35 करोड़ में खरीदा. हालांकि इस जेट की कीमत का आंकलन सर्विस टैक्स अधिकारियों ने 152 करोड़ किया था. चार बार नीलाम करने की कोशिश के बाद ये आखिरकार बिक गया. इसे भारत का सबसे शानदार और लग्जरी सुविधाओं वाला प्राइवेट जेट माना जाता था.
फ्लोरिडा की एक एविएशन मैनेजमेंट सेल्स कंपनी ने इसे खरीदा. ये लग्जरी विमान ए319 जेट है. ये कई साल से मुंबई एयरपोर्ट पर खड़ा था.
इस विमान में बाथरूम गोल्डन कलर का है. इसका सिंक और टोटियां सोने की हैं. इसका इंटीरियर भी सुनहरे रंग का है.
विमान में विजय माल्या ने अपने शयन कक्ष की खास व्यवस्था की हुई थी. आरामदायक गद्दों और तकियों के अलावा इसमें बेल्ट लगी हुईं थीं. ताकि सोते समय दिक्कत नहीं हो और बेल्ट से सुरक्षा भी होती रहे.
इस लग्जरी विमान की ये सबसे खास जगह है, यानी विजय माल्या का प्राइवेट क्रू केबिन का दरवाजा. जिसके बाहर वीएम लिखा है यानी विजय माल्या. इसके ओर किंगफिशर का लोगो है तो दूसरी भगवान बालाजी की मूर्ति लगी है.
ये विमान का सिटिंग एरिया है. जहां माल्या यात्रा के दौरान अपने एग्जीक्यूटिव्स या विमान में साथ जा रहे लोगों के साथ मीटिंग करते थे. इस विमान में एक एंटरटेनमेंट एरिया है, जिसमें जाएंट स्क्रीन लगी है, साथ ही एक सोफा लगा है, जिसमें आराम से बैठकर फिल्में देखी जा सकती हैं. स्क्रीन के साथ रैक में माल्या के पसंद की सीडी रखी रहती थीं. विमान में एक शानदार बार भी है, जिसमें दुनियाभर की बेहतरीन शराब मौजूद रहती थी. बार में शराब निकालने के लिए सोने की टोटियां हैं.
विमान का चालक कक्ष. विजय माल्या का ये निजी जेट देश का सबसे भव्य और शानदार प्लेन भी था. इस प्लेन को मनमाफिक और सुविधापूर्ण बनाने के लिए माल्या ने करोड़ों रुपए खर्च किए थे. अब ये अपनी कीमत से बहुत कम कीमत में बिका है. माना जाता है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में ऐसे प्राइवेट जेट की कीमत करीब 450 करोड़ है.
कितनी है अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बाइडन की सैलरी? मिलेंगी कौन सी सुविधाएं?
Delhi Temperature: दिल्ली में फिर छाया घना कोहरा, सुबह के तापमान में 3 डिग्री की गिरावट
भारतीय नौसेना ने समुद्र में बचाई मलेशियाई महिला की जान, सूचना पर तुरंत पहुंचे 33 KM
हिना खान ने पीली ड्रेस में शेयर की Bold Photos, देखकर क्रेजी हुए फैंस