आज शिक्षा और विज्ञान लोगों को पुरानी जादू टोना (Witchcraft) जैसे अंधविश्वास (Superstition) से दूर कर रहा है. शिक्षा के प्रसार से दुनिया में ऐसे लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है जो इन पर भरोसा नहीं करते हैं. लेकिन जादू टोने पर विश्वास (Belief) करने के कारण केवल अशिक्षा और अंधविश्वास ही नहीं होता है. इसके बहुत सारे कारण होते हैं. नए अध्ययन में पाया गया है कि दुनिया में जितने भी लोग जादू टोने में विश्वास करते हैं उनकी संख्या उम्मीद से कहीं ज्यादा है. (प्रतीकात्मक तस्वीर: shutterstock)
दुनिया भर में बहुत सारी संख्या में कराए गए अध्ययनों से उन लोगों का दस्तावेजीकरण किया गया है जो जादू टोना (Witchcraft) में विश्वास करते है. जादू टोना या ऐसी कला है जिसमें कुछ व्यक्तियों में ऐसे पराप्राकृतिक शक्तियां (Supernatural powers) होती हैं जिनमें दूसरों को नुकसान पहुंचाने से लेकर उन्हें मार देने तक की क्षमता होती है. फिर भी लोगों में जादू टोना में विश्वास (Belief in Witchcraft) को समझना नीति निर्माण और दूसरे समुदायों को आर्थिक गतिविधियों में शामिल करने, वैश्विक स्तर पर आंकलन करने आदि के लिए जरूरी होता है. (प्रतीकात्मक तस्वीर: shutterstock)
अब एक नए अध्ययन में वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के अमेरिकी अर्थशास्त्री बोरिस ग्रेशमैन ने पाया है कि जादू टोना (Witchcraft) में विश्वास जितना पहले समझा जाता रहा था, उससे कहीं ज्यादा दुनिया (World) में फैला हुआ है. ग्रेशमैनन बहुत विस्तृत आंकड़ों को जमा किया जो 95 देशों और इलाकों के 1.4 लाख लोगों से लिए गए थे. इससे पता चला कि इनमें से 40 प्रतिशत प्रतिभागियों ने स्वीकार किया कि वे विश्वास करते हैं कि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो जादू टोने के जरिए श्राप या बद्दुआ (Curse) जैसी कुछ दे सकते हैं जिससे किसी व्यक्ति के साथ बुरा हो सकता है. (प्रतीकात्मक तस्वीर: shutterstock)
जहां ऐसा लगता है कि इस तरह के जादू टोनों (Witchcraft) पर विश्वास (Belief) दुनिया (World) में लगभग हर जगह मौजूद होते हैं. लेकिन फिर भी ऐसे विश्वास अलग-अलग जगह पर अलग देशों में विविधता के साथ पाए जाते हैं. जैसे स्वीडन में केवल 9 प्रतिशत लोग ही इस तरह के विश्वास करते हैं. जबकि ट्यूनीशिया में 90 प्रतिशत लोगों ने ऐसा विश्वास करने को स्वीकार किया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर: shutterstock)
ग्रेशमैन ने पाया कि जबकि जादू टोनों (Witchcraft) पर विश्वास (Belief) तरह तरह के लोगों और समूहों में देखा जाता है जिसमें उच्च स्तर की शिक्षा और आर्थिक रूप से सुरक्षित स्तर के लोग भी शामिल हैं. इनके बारे में माना जाता है कि वे जादूटोना में विश्वास नहीं करते होंगें. इसके अलावा जादू टोने में विश्वास अलग-अलग देशों में अलग तरह के मनोवैज्ञानिक, सांस्कृतिक, संस्थानात्मक और सामाजिक आर्थिक कारक भी होते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर: shutterstock)
विश्लेषण में पाया गया है कि सभी कारकों में खास तरह की स्थितियां जादू टोने (Witchcraft) में विश्वासों को बढ़ावा देते लगते हैं. यह भी देखा गया है कि इन खास तरह की स्थतियों की वजह से इनमें विश्वास (Belief) ज्यादा देखने मिलता है. मिसाल के तौर पर कमजोर संस्थानों, कम स्तर पर सामाजिक विश्वास, कट्टर किस्म की सस्कृतियों और उच्च स्तर के समूह के अंदर के लिए पूर्वाग्रह ऐसे विश्वास (Belief in Witchcraft) होने की संभावना बढ़ा देता है. (प्रतीकात्मक तस्वीर: shutterstock)
PLoS ONE में प्रकाशित इस अध्ययन में ग्रेशमैन ने बताया की जादू टोने (Witchcraft) में विश्वास की कीमत में खराब सामाजिक संबध, उच्च स्तर की बेचैनी, दुनिया के प्रति निराशावादी विचार, और एंत्रोपेन्यॉर संस्कृति और नवाचार (Innovation) गतिविधियां की कमी को दर्शाता है. इस अध्ययन की पड़ताल उन इलाकों के लिए विशेष तरह की नीति बनाने के लिए काम आ सकती है जहां जादू टोना में विश्वास (Belief in Witchcraft) किया जाता है. (प्रतीकात्मक तस्वीर: shutterstock)
महंगा स्मार्ट TV क्यों खरीदना? जब 4 हजार की इस डिवाइस से डब्बा टीवी बन जाएगा स्मार्ट, बस आवाज देकर हो जाएगा काम
WhatsApp स्टेटस लगाने में आएगा अब और मजा! एक-दो नहीं आ गए हैं पूरे 5 नए फीचर्स, अब Voice मैसेज भी होंगे शेयर
एक्ट्रेस पर लगे प्रॉस्टिट्यूशन के आरोप, 2 महीने तक रही थीं रेस्क्यू होम में, 8 माह में ही टूट गई शादी
PHOTOS: जिसे देवी रुक्मिणी समझ लोग करते रहे पूजा वो थे महात्मा बुद्ध, जानें 450 ईसा पूर्व के अद्भुत पुरातात्विक तथ्य