अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के परिवार पर एक नजर, जानिए उनके बेटे-बेटियों के नाम

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) दो दिवसीय भारत दौरे पर अकेले नहीं बल्कि अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ आए हैं. जानिए कितना बड़ा ट्रंप का परिवार (Trump Family) और उनके कितने बच्चे हैं?

01

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) दो दिवसीय भारत दौरे पर अकेले नहीं बल्कि अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ आए हैं. जानिए कितना बड़ा ट्रंप का परिवार (Trump Family) और उनके कितने बच्चे हैं?

02

डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी का नाम इवाना ट्रंप हैं. इवाना से उनके दो बच्चे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और एरिक ट्रंप का जन्म हुआ है. जो अपने जीवन में अलग-अलग पद संभाले हैं.

03

इवाना ने डोनाल्ड ट्रंप की एक बेटी इवांका को भी जन्म दिया है. इंवाका भारत दौरे पर पिता डोनाल्ड ट्रंप के साथ आई हैं. साथ ही उनके पति जैरेड कुशनर भी भारत आए हैं.

04

डोनाल्ड ट्रंप की दूसरी पत्नी का नाम मार्ला मैपल्स है. मार्ला से डोनाल्ड ट्रंप की दूसरी बेटी टिफनी ट्रंप ने जन्म लिया है. टिफनी पूर्व मॉडल और अब लॉ की स्टूडेंट भी हैं.

05

डोनाल्ड ट्रंप की वर्तमान पत्नी और अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप हैं. मेलानिया ने डोनाल्ड ट्रंप के तीसरे बेटे बैरन ट्रंप को जन्म दिया है. जो अभी पढ़ाई कर रहे हैं.

  • 05

    अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के परिवार पर एक नजर, जानिए उनके बेटे-बेटियों के नाम

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) दो दिवसीय भारत दौरे पर अकेले नहीं बल्कि अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ आए हैं. जानिए कितना बड़ा ट्रंप का परिवार (Trump Family) और उनके कितने बच्चे हैं?

    MORE
    GALLERIES