फोर्ब्स के मुताबिक, जैक्सन की कमाई Halloween स्पेशल और नई एल्बम Scream की वजह से बढ़ी. इस एल्बम के शो एंटरटेनमेंट कंपनी Cirque du Soleil द्वारा लास-वेगास में वेंचर किए गए. साथ ही ईएमआई मयूजिक पब्लिशिंग कैटलॉग में हिस्सेदारी भी ली. यहां तक कि माइकल पर बनी डॉक्युमेंट्री “This Is It” ने 260 मिलियन डॉलर की कमाई की. मीडियम.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक इसके साथ ही वो डॉक्युमेंट्री दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई वाली डॉक्युमेंट्री में शुमार हो गई. (Photo-flickr)
वैसे तो माइकल के साथ कई तरह के विवाद जुड़े रहे लेकिन एक बात से किसी का इनकार नहीं कि उन्होंने डांस और गाने की नई विधा दुनिया को दी. इसके साथ ही ये भी सच है कि अपने जीवनकाल के बाद भी वे इतनी कमाई कर रहे हैं कि आज भी उनका नाम फोर्ब्स की रिचेस्ट डेड सेलिब्रिटीज की लिस्ट में शुमार है. बता दें कि फोर्ब्स ने ये लिस्ट साल 2001 से जारी करने की शुरुआत की.
Forbes Highest Earning Dead Celebrities नाम से इस लिस्ट में मौत के ही साल 2009 में माइकल का नाम तीसरे नंबर पर था. तब उनकी कमाई 90 मिलियन डॉलर मानी गई थी. इससे पहले रोजर्स और हैमरस्टेन कंपनी (कंपोजिंग कंपनी) और फ्रेंच फैशन कंपनी Yves Saint Laurent का नाम लिस्ट में था. अगले ही साल माइकल की कमाई बढ़ गई. उनके रिकॉर्ड्स की बिक्री काफी बढ़ चुकी थी. उस साल 275 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ वे फोर्ब्स के लिस्ट में टॉप पर रहे. इस तरह से माइकल लगातार हर साल कमाई करने वाले डेड सेलिब्रिटीज की लिस्ट में शामिल होते आए हैं. (Photo-flickr)
साल 2018 में माइकल जैक्सन की कमाई करीब 2800 करोड़ रुपये रही. इसमें से अधिकतर हिस्सा ईएमआई म्यूजिक पब्लिशिंग में उनकी हिस्सेदारी की बिक्री से आया. इसके अलावा सोनी के साथ रिकॉर्ड सौदे मिजाक म्यूजिक कैटेलॉग और माइकल जैक्सन हैलोवीन जैसे स्पेशल टीवी प्रोग्राम से भी उनकी कमाई हुई. (Photo-flickr)
वैसे माइकल के अलावा फोर्ब्स की लिस्ट में उन्हीं के दौर के दो और सिंगर भी हैं. जैक्सन के बाद कमाई के मामले में एल्विस प्रेस्ली और बॉब मार्ले हैं. साल 2018 में इन दोनों का नाम मौत के चार दशक बाद भी लिस्ट में टॉप पांच में शामिल रहा. मरने के बाद भी कमाने वाले टॉप 13 सितारों की लिस्ट में वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन का नाम भी 10वें नंबर पर है. हालांकि इस लिस्ट में उनका नाम शामिल करने वालों की राय अलग-अलग रहीं. (Photo-needpix)
माइकल जैक्सन की मौत आज भी रहस्य बनी हुई है. कुछ लोगों का कहना है कि दिल के दौरे से उनकी मौत हुई. हालांकि ये भी कहा जाता है कि ड्रग्स के ओवरडोज के कारण वे नहीं रहे. वो 50 साल के थे और जिस रात उनकी मौत हुई वो एक कंसर्ट में परफॉर्म करने की तैयारी कर रहे थे. अगली सुबह वो अपने कमरे से बाहर नहीं आए तो माइकल के डॉक्टर कोनराड मरे उन्हें देखने गए जहां उन्हें जैक्सन बेहद गंभीर हालत में मिले. (Photo-flickr)
माइकल जिस सुबह मृत पाए गए उन्हें सबसे पहले ढूंढने वाले कोनराड का कहना था कि उन्होंने माइकल को सीपीआर देने की कोशिश की थी. कोनराड के अनुसार वो पुलिस को नहीं बुला पाए क्योंकि माइकल के कमरे में फोन नहीं था और उन्हें उस होटल का अड्रेस भी ठीक से नहीं पता था जहां माईकल ठहरे थे. माइकल का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर ने बताया था कि उनके शरीर पर सुईयों के कई निशान थे और माइकल के मृत शरीर में ड्रग्स की मात्रा पाई गई थी. कोनराड पर ये आरोप लगा कि उन्होंने माइकल को जानलेवा ड्रग्स के इंजेक्शन लगाए और तबियत बिगड़ने पर भी पुलिस को खबर नहीं की क्योंकि उन्हें अपने पकड़े जाने का डर था. (Photo-pixabay)
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद टीम इंडिया पर बरसा पैसा, 5 करोड़ रुपये का मिला बोनस
PHOTOS: गुरुग्राम में चलती क्रेटा गाड़ी बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान
IND vs AUS: ऋषभ पंत का कमाल, तोड़ा एमएस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड
पहली बार इतनी बोल्ड नजर आईं शाहिद कपूर की पत्नी, वायरल हुईं मीरा राजपूत की ये PICS