चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को माओ जेडोंग (Mao Zedong) के बाद सबसे ताकतवर आधुनिक नेता माना जाता है, जिसकी बात कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के लिए पत्थर की लकीर है. वैसे प्राचीन चीन में भी एक से बढ़कर एक शक्तिशाली राजाओं का शासन रहा, लेकिन दिलचस्प बात ये है कि वे ताकत के लिए कम, अपनी सनक और अय्याशी के लिए ज्यादा जाने जाते रहे. सांकेतिक फोटो
प्राचीन चीन के राजाओं के बारे में वैसे तो आज भी चीन में कई लोककथाएं और गीत हैं लेकिन इसपर विश्वसनीय किताब कम ही है. यही देखते हुए इसपर काम किया गया. एक किताब हाल के समय में काफी प्रामाणिक मानी जाती है. द एंड ऑफ हिस्ट्री एंड द लास्ट मैन (The End of History and the Last Man) नाम से इस किताब को चीनी-अमेरिकी मूल के राजनीति शास्त्र के जानकार फ्रांसिस फुकुयामा (Francis Fukuyama) ने लिखा है. सांकेतिक फोटो
लगभग 781 ईसा पूर्व से 771 ईसा पूर्व तक चीन के पश्चिमी हिस्से में झोउ यू वांग (Zhou You Wang) का शासन रहा. ये राजा महासनकी था. उसने अपने महल में एक खास घंटा लगवा रखा था, जो किसी खतरे का संकेत देने के लिए था. लेकिन राजा जब-तब सैनिकों की मुस्तैदी जांचने के लिए घंटा बजवा दिया करता. कहा जाता है कि जब वाकई में राजा पर गुप्त हमला हुआ तो उसने ये घंटा खुद दौड़कर बजाया लेकिन तब कोई भी उसे बचाने नहीं आया. राजा अपनी रानी बाओ शी को दरबारियों से मिलने को कहता और खुद शराब के नशे में डूबा रहता था. सांकेतिक फोटो
एक राजा था हान आई डी (Han Ai Di). 7 ईसा पूर्व से 1 ईसा पूर्व तक चीन में हान साम्राज्य था. वैसे तो हान किंगडम में नेक राजा भी थे लेकिन हान आई डी काफी क्रूर राजा था. वो समलैंगिक था और महल में युवा लड़कों को जबर्दस्ती नपुंसक कर उनसे संबंध बनाता. औरतों से इस राजा को खास चिढ़ थी और वो युवतियों को अक्सर हिंसक सजाएं दिया करता था. सांकेतिक फोटो
1728 ईसा पूर्व से लेकर 1675 ईसा पूर्व तक चीन पर जिया शी (Xia Jie) का राज रहा. इसके बाद ही शांग साम्राज्य आया, हालांकि इस बात के कोई पुरातात्विक प्रमाण अब तक नहीं मिल सके हैं लेकिन इतिहासकारों का यही अनुमान है. जिया शी के बारे में कहा जाता है कि उसे शराब पीने और अय्याशी करने का ही शौक था. यहां तक कि उसने अपने महल में शराब के कुंड बनवा रखे थे, जहां वो अपने गुलाम स्त्री-पुरुषों को निर्वस्त्र नहाने को कहता. मना करने वाले के लिए मौत की सजा तय थी. सांकेतिक फोटो
बेई क्वी वेन जुआन दी (Bei Qi Wen Xuan Di) ने चीन पर 550 एडी से 559 एडी तक राज किया. ये युवावस्था में शानदार शासक था लेकिन वक्त के साथ ये सनकी होता चला गया. यहां तक कि एक बार बेई ने अलग सलाह देने पर एक मंत्री का सिर सभा में ही काट दिया और उसे थाल में सजवाकर रख दिया. महल में काफी बड़ा हिस्सा केवल गुलाम औरतों के लिए था, जहां वो रोज चाहे जिस युवती से संबंध बनाकर उसे फिर मरवा देता या खेती-किसानी में काम में डलवा देता था. सांकेतिक फोटो
एक अन्य राजा मिंग शेन झॉन्ग (Ming Shen Zong) के बारे में प्रचलित है कि इसने लगभग 50 सालों तक राज किया. हालांकि इतने सालों में राजा कभी भूले-भटके ही दरबार जाता था. इसकी जगह अय्याशियां करने में मशगूल रहता. राजा ने जमीन के भीतर महल बनवा रखा था, और दिन-रात वहीं शराबनोशी करता रहता. भूमिगत महल के बारे में कम ही दरबारी जानते थे और जो जानते थे, उन्हें सख्त आदेश था कि राजा को परेशान न किया जाए. आखिरकार 1644 में दूसरे मिंग राजा ने इसे हरा कर राजपाट पर कब्जा कर लिया. सांकेतिक फोटो
नुसरत भरुचा का ग्रे जंपसूट में सुपर बोल्ड अवतार वायरल, फोटोज ने इंटरनेट पर मचाया हंगामा
शराब के चक्कर में करोड़पति से भिखारी बने शख्स की कहानी, तस्वीरों की जुबानी
मौनी रॉय की दिलकश अदाओं से नजरें हटाना हुआ मुश्किल, देखें वायरल PHOTOS
गुजरात: केवड़िया में स्वदेशी हथियारों की प्रदर्शनी में PM मोदी ने की शिरकत, दिखे कई आधुनिक हथियार