स्लॉथ दक्षिण व मध्य अमेरिका में पाया जाने वाला शाकाहारी स्तनधारी प्राणी है. इसकी 06 जातियां हैं, जो दो जीववैज्ञानिक कुलों में विभाजित हैं. एक होती है 02 अंगुली वाले मेगालोनिकिडाए (Megalonychidae) की और दूसरी 03 अंगुली वाले ब्रैडिपोडिडाए (Bradypodidae) की. आमतौर पर वो जंगल के पेड़ों पर ही रहते हैं. माना जाता है कि कभी वो समुद्र में तैरते रहे होंगे लेकिन उनकी वो प्रजातियां हजारों-लाखों साल पहले ही विलुप्त हो चुकी हैं. (ShutterStock)
वो उल्टी स्थिति में लटककर ही खाना खाते हैं. इनका पेट गाय की पेट की तरह 04 चैंबर्स का होता है. हालांकि इनकी पाचन प्रक्रिया बहुत धीमे होती है. ये ज्यादा नहीं खाते. दिन में केवल कुछ पत्तियां ही इनके लिए काफी होती हैं. कहा जाता है कि इनका पेट एक पत्ती को पचाने में ही महीने भर लग जाते हैं. पेट में एक तिहाई पत्तियां लंबे समय तक बगैर पचे ही पड़ी रहती हैं.
करण कुंद्रा संग कोजी दिखीं टीवी की 'नागिन' तेजस्वी प्रकाश, कपल की रोमांटिक तस्वीरें देख धड़क उठा फैंस का दिल
Nayanthara Pics: स्पेन की गलियों में पत्नी नयनतारा को बाहों में भरकर प्यार लुटाते दिखे विग्नेश, देखिए फोटोज
अंकिता लोखंडे हैं प्रेग्नेंट? पति विक्की जैन संग एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरों को देख फैंस को हो रहा शक
भिखारी के जवाब से शर्माजी का चकराया दिमाग, आप भी जानकर हो जाएंगे हंसते-हंसते लोटपोट, पढ़ें मजेदार चुटकुले