शुतुरमुर्ग के बारे में यह भी बहुत मशहूर है कि वो शेर से भी तेज आवाज में दहाड़ सकते हैं. ये आवाज नर शुतुरमुर्ग निकालते हैं जो कई बार मादा को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए होता है तो कई बार किसी ख़तरे से अपने समूह को जागरूक करने के लिए.
जैसे ही आप 'पक्षी' शब्द सुनते हैं, आपके दिमाग में क्या आता है? हवा में उड़ने वाले, पंख फैलाए छोटे जीव. लेकिन क्या आप सोच भी सकते हैं कि कोई ऐसा भी पक्षी हो सकता है जो हवा में ना उड़े और जमीन पर इतनी तेज दौड़े कि घोड़े को भी पीछे छोड़ दे! जी हां, ऐसा एक पक्षी है जो अफ्रीका में पाया जाता है और इसे दुनिया का सबसे बड़ा पक्षी कहा जा सकता है. ये है शुतुरमुर्ग.
शुतुरमुर्ग ऐसा पक्षी है जो हवा में नहीं उड़ सकता क्योंकि इसका शरीर बहुत बड़ा और भारी होता है. पूरी तरह से बढ़ने के बाद एक शुतुरमुर्ग की ऊंचाई करीब 2.7 मीटर तक पहुंच जाती है और वजन करीब 160 किलो के करीब हो जाता है.
शुतुरमुर्ग की टांगें बहुत मजबूत होती हैं. इन टांगों की वजह से वो एक बार में 70 किमी/घंटे की स्पीड से दौड़ लेते हैं. शुतुरमुर्ग की दौड़ने की ताकत उनके पैरों के पंजों में सिर्फ 2 अंगूठों की वजह से होती है. बाकी पक्षियों के पैरों में 4 अंगूठे होते हैं जिससे उनका चलना बाधित हो जाता है. इवोल्यूशन में शुतुरमुर्ग को यह फायदा मिला.
शुतुरमुर्ग की टांगें सिर्फ दौड़ने के ही काम नहीं आतीं, उनका एक और जरूरी इस्तेमाल है. यह एक घातक हथियार है जिससे शुतुरमुर्ग किसी भी जानवर को घायल कर सकता है. कई बार खुद को बचाने या भगदड़ की हालत में शुतुरमुर्ग अपनी टांगों के प्रहार से शेर, चीता या किसी अन्य खतरनाक जानवर को जख्मी भी कर सकता है.
शुतुरमुर्ग के बारे में यह भी बहुत मशहूर है कि वो शेर से भी तेज आवाज में दहाड़ सकते हैं. ये आवाज नर शुतुरमुर्ग निकालते हैं जो कई बार मादा को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए होता है तो कई बार किसी ख़तरे से अपने समूह को जागरूक करने के लिए. जंगल में खोज करने गए बहुत से वैज्ञानिकों ने शुतुरमुर्ग की आवाज को शेर की आवाज से भी तेज माना है.