लद्दाख में पैगोंग झील (Pangong Lake) पर चीन (China) एक पुल बना रहा है. यह काम वहां कम से कम दो महीने से जारी है. नई सैटेलाइट तस्वीरों से साफ तौर पर पता चलता है कि चीन पैगोंग झील की सबसे पतले हिस्से में पुल बना रहा है. यह इलाका गलवान घाटी के बहुत पास है और वास्तविक नियंत्रण रेखा (Line of Actual Control) से 25 किलोमीटर अंदर चीन के हिस्से में है. इस पुल से झील के उत्तर और दक्षिण हिस्से जुड़ जाएंगे. इससे चीनी सेना (PLA) की दोनों हिस्सों में पहुंच आसान हो जाएगा. इस वजह से यह झील एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है. (प्रतीकात्मक तस्वीर: shutterstock)
पैगोंग झील (Pangong Lake) पूर्वी लद्दाख (Ladakh) से पश्चिम तिब्बत फैली एक मशहूर झील है. आज इसका 50 प्रतिशत हिस्सा तिब्बत चीन (China) में पड़ता है और 40 प्रतिशत हिस्सा भारत में पड़ता है. वहीं बाकी हिस्सा भारत और चीन के बीच बफर जोन में आता है. यह झील 134 किलोमीटर लंबी है. भारत में जो इस झील का करीब एक तिबाई हिस्सा है वह 135 किलोमीटर लंबा बूमरैंग के आकार का हिस्सा है जो 14 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित है. (तस्वीर: Sciencenium Wikimedia commons)
पैगोंग झील (Pangong Lake) का सबसे चौड़ा हिस्सा 5 किलोमीटर का है जबकि सबसे पतला हिस्सा केवल 500 मीटर का है. चीन (China) इसी हिस्से पर पुल बना रहा है. यह पुल चीनी सेना (PLA) का करीब 140 से 150 किलोमीटर का रास्ता बचा सकेगा. यानि अब दोनों इलाकों में आने जाने में जहां चीनी सेना को 12 घंटे लगते थे अब केवल 3-4 घंटे में ही पूरी पहुंच बन जाएगी. (प्रतीकात्मक तस्वीर: shutterstock)
पूरी पैगोंग झील (Pangong Lake) कुल मिला कर पांच उप झीलों से बनी है. पैंगोग त्सो, त्सो न्याक, रुम त्सो (जुड़वां झील) और न्याकसो, यह झील ग्लेशियर के पिघलने से बनती है जिसमें खारा पानी है. इसके बाद भी यह झील सर्दियों में पूरी तरह से जम जाती है. इसका इलाका सिंधु नदी के क्षेत्रसे अलग है.लेकिन माना जाता है कि यह कभी उसी का हिस्सा था. (प्रतीकात्मक तस्वीर: shutterstock)
मई 2020 में भारत (India) और चीन (China) के बीच सीमा टकराव का एक शुरुआत पैगोंग झील (Pangong Lake) के उत्तरी किनारा हिस्से से हुई थी. वहीं दक्षिणी किनारे पर टकराव अगस्त 2020 में शुरू हुआ था. भारतीय सेना ने उसी महीने दक्षिणी किनारे के बहुत सारी चोटियों पर कब्जा कर लिया था. तभी से चीन इसके आसपास के इलाके में सड़क निर्माण जैसे काम कर रहा है. (प्रतीकात्मक तस्वीर: shutterstock)
पैगोंग झील (Pangong Lake) का पूर्वी हिस्सा साफ पानी का है जबकि पश्चिम हिस्सा खारा है. इस झील में बहुत कम सूक्ष्म वनस्पति है. गाइड बताते हैं कि यहां मछलियां नहीं हैं. लेकिन फिर भी यहां पर्यटकों ने बतखें और गल जैसे जानवर देखे हैं. कुछ केकड़े और पुरानी जड़ी बूटियां भी झील के पास के दलदल में देखने को मिलती हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर: shutterstock)
पैगोंग झील (Pangong Lake) विवादों से जरूर सुर्खियों में रहती है. लेकिन यह एक शानदार पर्यटन स्थल भी है. यहां प्रवासी पक्षीयों (Migratory Birds) का डेरा दिखाई देता है. झील का सबसे बड़ा आकर्षण उसका नीला रंग है. जो इसके सौंदर्य को चार चांद लगाने का काम करता है. बॉलीवुड फिल्म थ्री इडियट का क्लाइमेक्स यहीं शूट किया गया था. इस फिल्म से इस झील की लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ था. (प्रतीकात्मक तस्वीर: shutterstock)
Nia Sharma Photos: इंटरनेट पर छाया निया शर्मा का नया लुक, ब्लैक ड्रेस में ढा रहीं कयामत
कब हुई थी प्लेट टेक्टोनिक की शुरुआत जहां से शुरू हो सका पृथ्वी पर जीवन
Photos: 400 साल में बदली अल्मोड़ा की तस्वीर, अब ऐसा दिखता है शहर
Prachi Singh Pics: सामंथा के 'Oo Antava' लुक से भोजपुरी एक्ट्रेस प्राची सिंह ने मचाया हल्फा! फ्लॉन्ट किया ऐब्स