देश में पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं. कई शहरों में, जैसे राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से ऊपर जा चुकी. इसे लेकर काफी बखेड़ा मचा हुआ है. सरकार लगातार तेल की कीमत घटाने पर चर्चा कर रही है. दूसरी ओर दुनिया के कई ऐसे देश हैं, जहां पेट्रोल वाकई में पानी के मोल मिलता है. ग्लोबल पेट्रोल प्राइसेज (GlobalPetrolPrices) इस पर लगातार नजर रखे हुए है और ताजातरीन आंकड़े जारी करता है. सांकेतिक फोटो (pixabay)
इसके मुताबिक दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल वेनेजुएला में मिल रहा है. यहां पेट्रोल की कीमत 1.45 रुपये प्रति लीटर है. वहीं साल 2018 में इस देश में 67 पैसे में एक लीटर पेट्रोल बिक रहा था. बता दें कि ये देश लगातार गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है. तब यहां इतने महंगे ईंधन की कीमत इतनी कम क्यों? दरअसल इस देश में धरती का सबसे बड़ा तेल भंडार है और अर्थव्यवस्था चरमराने के बावजूद यहां की सरकार ईंधन पर सब्सिडी देती है. सांकेतिक फोटो (pixabay)
इसका एक अलग पहलू भी है. वेनेजुएला पर अमेरिका समेत दुनिया के कई बड़े देशों ने आर्थिक प्रतिबंध लगा रखा है. ऐसे में 95% से भी ज्यादा तेल के ही निर्यात से चलने वाला ये देश असहाय हो गया है. वो अपना तेल बाहर नहीं बेच पा रहा. इसका असर ये हुआ कि यहां के लोगों के पास तेल तो भरपूर है लेकिन उसके खरीददार नहीं हैं. इन्हीं प्रतिबंधों की वजह से वेनेजुएला की तेल पर टिकी इकॉनमी चरमरा चुकी है और तेल सस्ता होने के बाद भी किसी फायदे का नहीं है. सांकेतिक फोटो (pixabay)
ईरान में 4.50 रुपये प्रति लीटर की दर से पेट्रोल मिल रहा है. ये प्रमुख तेल-उत्पादक देशों में शुमार है. हालांकि तब भी वेनेजुअला के मुकाबले यहां पेट्रोल की कीमत काफी ज्यादा मानी जा सकती है. इसी तरह से कुवैत में 25.26 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत है. मालूम हो कि कुवैत समेत लगभग सभी खाड़ी देश दुनिया के ऊर्जा स्रोत का केंद्र बने हुए हैं. यहां तेल के भंडार हैं, जिनके निर्यात के चलते ये देश काफी अमीर हैं. सांकेतिक फोटो (pixabay)
इसके बाद नंबर आता है दक्षिणी-पश्चिमी अफ्रीकी देश अंगोला का. अटलांटिक सागर से लगा हुआ ये देश वैसे तो काफी छोटा है लेकिन अब ईंधन और सोने जैसी बहुमूल्य धातुओं के भंडार के कारण इसका नाम चर्चा में है. इस देश में एक लीटर पेट्रोल के लिए 17.82 रुपये देने होते हैं. आज चीन इस देश का सबसे बड़ा व्यापारिक सहभागी है और लगातार पेट्रोलियम खरीद रहा है. ये सभी देश दूसरे देशों को ईंधन बेचकर रईस हो चुके हैं और अपने देशवासियों को सब्सिडी पर सस्ता तेल देते हैं. सांकेतिक फोटो (pixabay)
एशिया में सबसे महंगा पेट्रोल भारत में बिक रहा है. दूसरी ओर दुनिया के कई ऐसे देश हैं, जहां पेट्रोल की कीमत और भी ज्यादा है. जैसे ग्लोबल पेट्रोल प्राइसेज के साल 2019 के आंकड़ों के मुताबिक सबसे महंगा पेट्रोल हांगकांग में था, जहां 163.50 रुपये लीटर पेट्रोल बिक रहा था. इसके बाद आइसलैंड का नंबर था, यहां पेट्रोल की कीमत 137.08 रुपये प्रति लीटर रही, जबकि बेहद अमीर देश मोनैको में तेल 135.66 रुपये लीटर बिकता रहा. सांकेतिक फोटो (pixabay)
एशिया में सबसे महंगा पेट्रोल भारत में बिक रहा है. दूसरी ओर दुनिया के कई ऐसे देश हैं, जहां पेट्रोल की कीमत और भी ज्यादा है. जैसे ग्लोबल पेट्रोल प्राइसेज के साल 2019 के आंकड़ों के मुताबिक सबसे महंगा पेट्रोल हांगकांग में था, जहां 163.50 रुपये लीटर पेट्रोल बिक रहा था. इसके बाद आइसलैंड का नंबर था, यहां पेट्रोल की कीमत 137.08 रुपये प्रति लीटर रही, जबकि बेहद अमीर देश मोनैको में तेल 135.66 रुपये लीटर बिकता रहा. सांकेतिक फोटो (pixabay)