चंद्रमा (Moon) का इंसान के जीवन (Human Life) पर कितना गहरा असर है, यह आज भी बहस का विषय है. चंद्रमा से जुड़े कई अंधविश्वासों के बावजूद चंद्रमा के इंसान पर असर के वैज्ञानिक आधार भी हैं. हाल ही में हुए नए अध्ययन के मुताबिक यह धारणा जिसके अनुसार चंद्रमा लोगों की सोने के स्वरूप (Sleeping patters) और महिलाओं (Women) के मासिक चक्र (Menstruation) को प्रभावित करता है, सही हो सकती है. वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी, क्विल्मेस नेशनल यूनिवर्सिटी और येल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों के शोध में पाया गया है कि चंद्रमा की कलाएं हमारी नींद के समय और महिलाओं के मासिक चक्र को प्रभावित करती हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Pixabay) (प्रतीकात्मक तस्वीर: Pixabay)
हाल ही में एडवांस साइंसेस में प्रकाशित शोध बताता है कि 29.5 दिन के चंद्रमा चक्र (Moon Cycle) के दौरान लोगों के सोने के समय (Time of Sleep) में उतार चढ़ाव आते हैं. पूर्णिमा (FulL Moon) के दिनों में लोग रात को देर से (Late) सोते हैं और उनके सोने का समय भी कम होता है. सात वैज्ञानिकों की इस रिसर्च टीम ने दो तरह के समूहों का अध्ययन किया. इसमें से एक उत्तरी अर्जेंटीना (Argentina) के फोर्मोसा इलाके के तोबा कौम लोग शामिल थे तो दूसरे समूह में अमेरिका के सिएटल शहर के कॉलेज छात्र थे. दोनों समूह में 7.5 लाख लोगों से ज्यादा को शामिल किया गया था. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Pixabay)
अर्जेंटीना Argentina) के ग्रामीण (Rural) समुदाय (Community) को लोगों के पास बिजली (Electricity) तक पहुंच नहीं थी, जबकि दूसरे समुदाय के पास बिजली की सीमित पहुंच थी, वहीं तीसरा समुदाय शहरी इलाकों के जैसा था जिसके पास पूरी बिजली की व्यवस्था थी. शोधकर्ताओं ने एक से दो चंद्रमा चक्रों (Moon cycle) के दौरान तीन चौथाई टोबा कौम प्रतिभागियों के नींद (Sleep) के आंकड़े जमा किया. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Pixabay)
इस अध्ययन के प्रमुख लेखक और वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी में बायोलॉजी के प्रोफेसर होरासिओ डी ला इग्लेसिया ने एक बयान में बताया कि उनकी टीम ने नींद (Sleeping) पर चंद्रमा (Moon) का स्पष्ट प्रभाव (influence)देखा. चंद्रमा के बढ़ने के साथ नींद कम होती जा रही थी. हालांकि यह प्रभाव बिना बिजली वाले समुदायों में ज्यादा स्पष्ट था, लेकिन बिजली वाले इलाकों में भी इसे पाया गया जिसमें वाशिंगटन यूनिवर्सटी के छात्र भी शामिल थे. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Pixabay)
चंद्रमा (Moon) की कलाओं के चक्र (Moon Cycle) में नींद (Sleeping) की मात्रा में विविधता औसत तौर पर 56 से 58 मिनट की थी. इस तरह अध्ययन में यह भी पाया गया कि सोने के समय में भी 30 मिनट का फर्क दिखाई दिया. सभी तीनों समुदाय यह पाया गया कि पूर्मिणा और उसके आसपास की तीन से पांच रातों में लोग जल्दी सोने जाते थे और उनकी नींद की मात्रा भी सबसे कम थी. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Pixabay)
शोधकर्ताओं की टीन यह भी बताया कि अर्जेंटीना (Argentina) के टोबा संस्कृति में चंद्रमा (Moon) को एक पुरुष (Man) माना जाता है जिसके महिलाओं (Women) के साथ शारीरिक संबंध होते हैं. महिलाओं में यह पहले मासिक चक्र (Menstruation) का प्रतीक है और उसके समय को नियंत्रित करता है. इस समुदाय के एक बुजुर्ग की बताई लोक कथा के अनुसार चंद्रमा की चमक वाली रातें उच्च सेक्स गतिविधि का संकेत होती हैं. अर्जेंटीना के स्थानीय समुदाय के इस तरह के विश्वास यह संभावना बताते हैं कि पहले किस तरह से पहले चंद्रमा के चक्र का महिलाओं के प्रजजनता से संबंध जोड़ा जाता था. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Pixabay)
पास है यह बाह्यग्रह, पतला वायुमंडल भी है इसमें, क्या होगा इसमें जीवन
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम में हो रहा है 'लेडीज वॉर', अंजली भाभी ने बताया सच
60 के पार उम्र है तो आपको एफडी पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, इस महीने तक है समय
जानिए कौन हैं संजना गणेशन, जिसकी जसप्रीत बुमराह की दुल्हन बनने की चर्चा है?