ये रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का खास विमान है. पुतिन के विमान को एयरक्राफ्ट नंबर 01 कहा जाता है, इसे फ्लाइंग क्रेमलिन भी कहते हैं. इस विमान को इल्यूसिन आईएल-96-300पीयू के तौर पर जाना जाता है. ये बहुत आधुनिक और तमाम तकनीक से लैस खास विमान है. अब तक रूस के राष्ट्रपतियों के लिए आईएल-96 विमानों के कई मोडिफाइड रूप डेवलप किए जा चुके हैं. सबसे पहले इस विमान का इस्तेमाल रूस के पहले राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन ने किया था. अब पुतिन इसका और विकसित विमान इस्तेमाल करते हैं.
देश-विदेश की यात्राओं के लिए पुतिन इसी बेहद आरामदायक और सुरक्षित प्लेन का इस्तेमाल करते हैं. जब वो इस प्लेन में यात्रा करते हैं तो कोई उनका बालबांका भी नहीं कर सकता. इस पर कोई हवाई हमला भी नहीं हो सकता. ये विमान लेजर एंटी मिसाइल प्रोटेक्शन की सुविधा वाला है. इसे न ही कोई रॉकेट या गन इसे निशाना बना सकती है. इसका नियमित रूप से परीक्षण होता है. हफ्ते में इसे एक बार उड़ाकर देखा जरूर जाता है.
आमतौर पर विमान दो इंजन के होते हैं लेकिन ये 04 इंजन का है, 4. ये 55 मीटर लंबा और डैनों के साथ 60 मीटर चौड़ा है, 5. इसकी स्पीड 900 किलोमीटर प्रति घंटे की है. बताते हैं कि जब पुतिन के लिए ये विमान बनाया जा रहा था, तब वो रूस के प्रधानमंत्री थे, वो विमान के प्लांट में जाकर खुद इसकी निगरानी करते थे.
दरअसल प्रेसीडेंट के विमान के साथ इसी तरह के विमानों का एक बेड़ा भी चलता है. तीन विमान ठीक एक ही जैसे हैं. पुतिन की हर यात्रा में ये विमान आगे पीछे चलते हैं. उन्हें 15-15 मिनट के अंतराल में छोड़ा जाता है. इसकी एक वजह सुरक्षा है तो एक वजह ये भी है कि पुतिन जहां जा रहे हैं, वहां अगर उनके विमान में कोई भी खराबी आ जाए तो वो तुरंत दूसरे विमान का इस्तेमाल करने लगें.
पुतिन जब इसमें यात्रा करते हैं तो माना जाता है कि इस विमान में रहते हुए वो पूरे रूस को कंट्रोल कर सकते हैं. यही नहीं ये खास विमान में प्रेसीडेंट का एटामिक कंट्रोल बटन भी लगा है यानि विमान में रहते हुए वो देश के परमाणु हथियारों को भी नियंत्रित कर सकते हैं या उनके हमले के बटन पर हाथ दबा सकते हैं, जिससे रूस की एटामिक अटैक प्रणाली तुरंत सक्रिय हो जाएगी.
शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव सहित पांच खिलाड़ी KKR को दे रहे दर्द...IPL 2023 में घाटा हो गया पक्का!
Shaheen Afridi Wedding: अंशा अफरीदी की फोटो देखी या नहीं, खूबसूरती देखकर कहेंगे... क्रिकेटर से होने जा रहा है निकाह
प्रियंका चोपड़ा से विन डीजल तक, हॉलीवुड और बॉलीवुड स्टार्स जो लुटाते हैं एक-दूजे पर जान, जय-वीरू सी है दोस्ती
Income Tax : अगर आप सालाना 10 लाख, 50 लाख या 1 करोड़ रुपये कमाते हैं तो अब कितना टैक्स देना होगा