अमेरिकी वायुसेना के सहायक सचिव रवि चौधरी के दादा मेजर प्रताप सिंह (ऊपर बायीं ओर) ने ब्रिटिश इंडिया की सेना में रहते हुए दूसरा विश्व युद्ध लड़ा था. इस युद्ध में उनके दादा के भाई फेरू सिंह (नीचे बायीं ओर) ने भी हिस्सा लिया था. मेजर प्रताप सिंह ने आजादी के बाद भारतीय पुलिस बल में भी अपनी सेवाएं दी थीं. वहीं, रवि चौधरी के पिता ने 35 साल अमेरिका के कृषि विभाग में अपनी सेवाएं दी हैं. (Image : US National Archive)
डॉ. रवि चौधरी अमेरिकी परिवहन विभाग में सीनियर एग्जीक्यूटिव के तौर पर भी काम कर चुके हैं. वह फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन में एडवांस्ड प्रोग्राम्स एंड इनोवेशन, ऑफिस ऑफ कमर्शियल स्पेस के डायरेक्टर के पद पर तैनात थे. रवि चौधरी पहले ऐसे भारतवंशी अमेरिकी हैं, जो पेंटागन के शीर्ष नागरिक पद में से एक पर नियुक्त किए गए हैं.
रवि चौधरी के भाई सतवीर चौधरी स्टेट सीनेट के सदस्य में रूप में चुने जाने वाले पहले भारतीय अमेरिकी शख्स थे. रवि चौधरी की मां भी एक कंपनी में सीओओ रह चुकी हैं. नेशनल अर्काइव की वेबसाइट के मुताबिक, उनकी बहन लोयोला यूनिवर्सिटी में वनस्पति विज्ञान की प्रोफेसर हैं. उनकी पत्नी का नाम उमा है और उनके एक बेटी भी है. (Image ; US National Archive)
भारतवंशी अमेरिकी डॉ. रवि चौधरी अमेरिकी एयरफोर्स में 1993 से लेकर 2015 तक पायलट के तौर पर काम कर चुके हैं. इस दौरान वह सी-17 पायलट के तौर पर अफगानिस्तान और ईराक में कई कॉम्बेट मिशन पर भी गए थे. वह कई तरह के ऑपरेशनल, इंजीनियरिंग और वरिष्ठ स्टाफ असाइनमेंट में भी शामिल रहे हैं. (Image: US National Archive)
डॉ. चौधरी उड़ान परीक्षण इंजीनियर के तौर पर फ्लाइट सेफ्टी सपोर्ट फोर्स के आधुनिकीकरण कार्यक्रमों के लिए सैन्य वैमानिकी और हार्डवेयर के उड़ान प्रमाणन के लिए भी जिम्मेदार रहे हैं. उन्होंने ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम के लिए स्पेस लॉन्च ऑपरेशंस के लिए भी काम किया है. उन्होंने जीपीएस समूह की पूर्ण परिचालन क्षमता सुनिश्चित करने के लिए तीसरे चरण और फ्लाइट सेफ्टी गतिविधियों का नेतृत्व किया. रवि चौधरी के एक बेटी भी है, जिसे उन्होंने अपनी एयरफोर्स की जैकेट हैंडओवर की थी. (Image: US National Archive)
भारतीय मूल के रवि चौधरी नासा के ग्रेजुएट फैलो रहे हैं. बाद में उन्होंने सिस्टम इंजीनियर के तौर पर नासा के अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की सेफ्टी के लिए भी काम किया है. यही नहीं, वह अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में एशियाई अमेरिकी और प्रशांत द्वीपसमूहों पर राष्ट्रपति के सलाहकार आयोग के सदस्य भी रहे हैं.
जॉनी बेयरस्टो का रिप्लेसमेंट बन सकते हैं 3 खिलाड़ी... एक तो 8000 से ज्यादा रन ठोक चुका है, दूसरा टी20 का है कंपलीट पैकेज
निरहुआ की आम्रपाली दुबे सरेआम कर चुकीं सलमान को प्रपोज, बोलीं- प्लीज मुझसे शादी कर लो, मैं आखिरी सांस..
IPL इतिहास के 8 ऐसे रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ना नहीं आसान, क्या फिर से हो पाएगा चमत्कार?
दलजीत कौर पति निखिल पटेल संग मना रहीं हनीमून, एक्ट्रेस ने खुद शेयर कर दी पिक्स, देख उड़ जाएंगे होश