कोटक वेल्थ और हुरुन इंडिया ने 2020 में देश की सबसे अमीर महिलाओं की सूची जारी की. इसमें सबसे ऊपर जो नाम है, वो है रोशनी नादर मल्होत्रा (Roshni Nadar Malhotra) का. एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) की चेयरपर्सन रोशनी के पास लगभग 54,850 करोड़ रुपए की संपत्ति है. (Photo- moneycontrol)
लगभग 38 साल की रोशनी को पिछले साल फोर्ब्स की दुनिया की सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची में भी 54वीं जगह मिली थी. यहां तक कि इस लिस्ट में वह लगातार 2017 से 2019 तक बनी रहीं. लिस्ट में दूसरा नाम बायोकॉन की फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर किरण मजुमदार शॉ का है. उनके पास लगभग 36600 करोड़ रुपए हैं. इसके बाद नंबर आता है एक फार्मा कंपनी USV का, जिसकी मालिक लीना गांधी तिवारी की कुल प्रॉपर्टी 21340 करोड़ है. (Photo- moneycontrol)
आईटी कंपनी एचसीएल के फाउंडर शिव नाडर की बेटी रोशनी दिल्ली में ही पली-बढ़ीं. स्कूली शिक्षा यहां के वसंत वेली स्कूल से लेने के बाद रोशनी यूएस की नॉर्थ वेस्टर्न यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन के लिए गईं. वहीं पर उन्होंने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन भी किया.
पत्रकारिता में रुचि रखने वाली रोशनी ने आगे सीधे पिता का कारोबार संभालने की बजाए पहले खुद से काम की शुरुआत की. उन्होंने सीएनएन और स्काई न्यूज में न्यूज डेस्क देखी. बाद में वे देश लौट आईं और साल 2009 में पिता की कंपनी संभाल ली. वे महज 27 साल की आयु में इतनी बड़ी कंपनी की सीईओ बन चुकी थीं. लेकिन इससे भी बड़ी बात ये थी कि वे किसी नामी आईटी कंपनी का जिम्मा संभालने वाली पहली महिला लीडर थीं.
साल 2010 में इस युवा कारोबारी ने अपनी ही कंपनी के हेल्थकेयर में वाइस चेयरमैन शिखर मल्होत्रा से शादी कर ली. इसके बाद रोशनी के करियर का नया दौर शुरू हुआ. उनकी अगुवाई में एचसीएल ने और भी तेजी से पैर पसारे. कोरोना के दौर में जहां कंपनियां डूबने की कगार पर हैं, वहां एचसीएल का तिमाही मुनाफा 31.7 फीसदी बढ़कर 2,925 करोड़ रुपये हो गया है.
साथ ही साथ रोशनी के नेतृत्व में कंपनी ने पर्यावरण के क्षेत्र में भी काफी काम शुरू किया, जो आमतौर पर आईटी फर्म से अलग रवैया है. रोशनी खुद वाइल्ड लाइफ और पर्यावरण में गहरी दिलचस्पी रखती हैं. इसी के चलते साल 2018 में उन्होंने द हैबिटेट्स ट्र्स्ट की नींव डाली. ये अपनी तरह का अनोखा प्रयास है. इसका मकसद देश के प्राकृतिक स्थानों और जंगली पशुओं की रक्षा करना है ताकि कोई भी वनस्पति या जीव-जंतु खत्म न हो और पारिस्थितिकी तंत्र बना रहे. (Photo-pixabay)
इसी साल कंपनी के फाउंडर और चेयरमैन शिव नाडर ने पद से इस्तीफा देने की बात की. इसके बाद बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने सबकी सहमति से रोशनी नाडर को इस पद के उपयुक्त माना और उन्हें चेयरपर्सन बना दिया. अब रोशनी ही अपने पिता की कुर्सी संभालेंगी. (news18 Hindi creative)