Shakuntala Rail Line: देश की इकलौती निजी रेल लाइन, अंग्रेजों को उससे मोटी कमाई

Shakuntala Rail Track - देश में आज भी एक रेल लाइन ऐसी है, जिस पर अंग्रेजों का कब्‍जा है. इसके लिए ब्रिटेन की एक निजी कंपनी सेंट्रल प्रोविंसेस रेलवे कंपनी को आज भी हर साल करोड़ों रुपये की रॉयल्‍टी का भुगतान करना पड़ता है. इसकी मरम्‍मत और संरक्षण की जिम्‍मेदारी भी ब्रिटिश कंपनी की है, लेकिन ये कंपनी रॉयल्‍टी लेने के बाद भी इस ट्रैक के रखरखाव पर कोई ध्‍यान नहीं देती है.

First Published: