ग्लोबल हंगर इंडेक्स (Global Hunger Index) की इस साल की सूची जारी हो चुकी है, जिसके मुताबिक भुखमरी के शिकार देशों में भारत 94वें नंबर पर है. हालांकि पिछले साल की तुलना में ये स्तर सुधरा है लेकिन तब भी हम आर्थिक तौर पर कमजोर माने जाने वाले पड़ोसी देशों जैसे बांग्लादेश, म्यांमार और पाकिस्तान से भी पीछे हैं. रिपोर्ट के अनुसार भारत की 14 फीसदी आबादी कुपोषण की शिकार है. इस बीच ये जानना भी जरूरी है कि कौन से देश हंगर इंडेक्स में सबसे ऊपर हैं. सांकेतिक फोटो (flickr)
हैती को भुखमरी के शिकार देशों में सबसे ऊपर रखा गया है. यहां कई दूसरी परेशानियों के बीच बार-बार प्राकृतिक आपदाओं का आना भी एक वजह है. यही कारण है कि हैती की 55 प्रतिशत से ज्यादा आबादी गरीबी रेखा से नीचे रह रही है. वहीं तीन-चौथाई आबादी के पास रोजाना के गुजारे के लिए 140 रुपए से भी कम आमदनी होती है. सांकेतिक फोटो (flickr)
लीबिया और सूडान से घिरा हुआ देश चड भी ऐसा ही एक देश है, जहां बड़ी आबादी को खाने को भी नहीं मिल पा रहा. यहां पर कुपोषण इतना ज्यादा है कि 1 से 5 साल के बच्चों में मृत्युदर काफी ज्यादा है. हर 10 में से 1 बच्चा अपने पांचवे जन्मदिन से पहले नहीं बचता है. ये देश लगातार तीन सालों से हंगर इंडेक्स में सबसे प्रभावित देशों की सूची में है. यहां 39.6% लोग कुपोषण से प्रभावित हैं. सांकेतिक फोटो (Pixabay)
साउथ-ईस्ट एशिया का देश तिमोर लेस्ते की 1.2 से बड़ी आबादी खाने की कमी से बुरी तरह प्रभावित है. अधिकतर सूखे से जूझते इस देश में खेती-किसानी नहीं के बराबर होती है. लोगों में खाने की क्वालिटी और सेहत को लेकर जागरुकता नहीं है. पानी की गंदगी से होने वाली बीमारियों और खाने की कमी के कारण यहां 15 प्रतिशत से ज्यादा बच्चों की पांच साल से पहले मौत हो जाती है. सांकेतिक फोटो (Pixabay)
मेडागास्कर में भुखमरी इतनी ज्यादा है कि इसे ग्लोबल हंगर इंडेक्स में अलार्मिंग सूची में रखा गया है. कुपोषण के कारण लगभग 41.6% बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास पूरी तरह से नहीं हो पाता. मेडागास्कर में बार-बार साइक्लोन जैसी आपदाएं भी आती रहती हैं इसलिए भी यहां खेती को पर्याप्त बढ़ावा नहीं मिल सका. सांकेतिक फोटो (Pixabay)
दक्षिण अफ्रीकी देश मोजांबिक को भुखमरी से त्रस्त देशों की सूची में पांचवे नंबर पर रखा गया. साल 2015 में देश की हालत कुछ सुधरी थी लेकिन इसके बाद से वो लगातार नीचे आ रहा है. फिलहाल यहां की 32.6% आबादी यानी एक तिहाई लोग भुखमरी का शिकार हैं. कुपोषण के कारण बच्चों की विकास दर भी 42% प्रतिशत पर अटकी हुई है. सांकेतिक फोटो (Pixabay)
पश्चिमी अफ्रीका का एक देश लाइबेरिया भुखमरी से 10 सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में लगातार कई सालों से है. नब्बे से दशक से लगभग 15 सालों तक चले गृह युद्ध के कारण देश की हालत लगातार खराब होती चली गई. साल 2014-16 में यहां इबोला का प्रकोप हुआ था. इस बार कोरोना का वैसा संक्रमण तो नहीं फैला लेकिन बंदी के कारण यहां भुखमरी की दर और बढ़ी. सांकेतिक फोटो
पश्चिम अफ्रीका का देश सिएरा लियोन भी इस सूची में ऊपर है. वैसे साल 2000 के बाद से यहां के हालातों में काफी सुधार हुआ लेकिन तब भी 26% से ज्यादा आबादी भुखमरी का शिकार है. बच्चों में मृत्युदर के मामले में देश दुनिया में सबसे आगे खड़े देशों के साथ है. यहां 10.5% बच्चे कुपोषण के कारण नहीं बच पाते हैं. सांकेतिक फोटो (pikist)
नाइजीरिया में कुपोषण के कारण बाल मृत्युदर 12% है. ये पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है. हालांकि देश के अलग-अलग हिस्सों में ये दर कम-ज्यादा है. जैसे नाइजीरिया के ही राज्य केबी में 66 प्रतिशत से ज्यादा बच्चों में खाने की कमी के कारण शारीरिक-मानसिक विकास प्रभावित होता है. यहां मृत्युदर 25 प्रतिशत से भी ऊपर है. वहीं लागोस जैसे राज्य में ये दर घटकर 3 प्रतिशत रह जाती है. सांकेतिक फोटो (needpix)
अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज' ही नहीं, इन सितारों की फिल्मों के भी बदलने पड़े थे नाम
कार्तिक आर्यन पहुंचे कोलकाता, टैक्सी के ऊपर चढ़कर किया भूल भुलैया 2 का प्रमोशन, देखें PICS
Samrat Prithviraj : मानुषी छिल्लर को पसंद हैं चुनौतियां, आशुतोष राणा संग शूटिंग करते हुए डर गई थीं एक्ट्रेस
PHOTOS: करीना कपूर सहित इन एक्ट्रेस ने अपनी ड्रेस से खींचा ध्यान, आप भी करेंगे उनके फैशन की तारीफ