कलाई में घड़ी बांधने का शौक बहुत से लोगों को होता है. घड़ी बांधना आपको जिंदगी की दौड़ में आगे रहने में तो मदद करता ही है, साथ ही आपको स्टाइलिश और इंटेलीजेंट भी दिखाता है. क्या आपका भी ख्वाब है दुनिया की सबसे बेहतरीन और लक्जरी घड़ियां खरीदने का? स्विट्जरलैंड में बीते सौ सालों से हर साल एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है जहां दुनिया घड़ियों के अलग अलग ब्रांड आते हैं और अपनी सबसे बेशकीमती घड़ियां पेश करते हैं. साल 2018 की सबसे शानदार घड़ियों के नमूने, क्या आप भी देखना चाहेंगे?
ब्रीटलिंग नेविटिमेर 8 Bo1: कीमत- 5,00,500 रुपए- यह घड़ी 1930 की मशहूर कॉकपिट घड़ियों से बहुत प्रेरित नजर आती है. ब्रीटलिंग घड़ियों की इस नई रेंज में एक बड़ा डायल है और 43 मिमी का स्टील केस है. साथ ही इसमें काले रंग का चमड़े का पट्टा लगा है. (इमेज-एथोसवाच)
ओरिस कार्ल ब्रैशियर: कीमत- 4,00,000 रुपए- तांबे से बनी यह अब तक की सबसे नायाब घड़ियों में से एक है. कंपनी ने इसके सिर्फ 2,000 पीस ही बनाए हैं और इस तरह से ये एक लिमिटेड एडिशन है. यह भी 43 मिमी के केस में है और इसे जल प्रतिरोधी बनाया गया है. (इमेज-एथोसवाच)
नोमस ग्लैशूट ऑटोबैन: कीमत- 3,12,216 रूपए- जर्मनी के घड़ीसाज नोमोस ग्लैशूट ने अपना लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है. यह घड़ी कारों से प्रेरित है और रेस ट्रैक को ध्यान में रखकर बनाई गई है. यह तीन रंगों में उपलब्ध है. (इमेज-एथोसवाच)
रेमंड वेल फ़्रीलांसर RW1212 स्केलेटन: कीमत- 2,09,795 रुपए- स्विट्जरलैंड के एक फ्रीलांसर घड़ीसाज रेमंड वेल ने बीते साल ये घड़ी लॉन्च की थी. यह घड़ी 38 घंटे का पॉवर बैकअप देती है. यह कई अलग-अलग वर्जन में आती है. (इमेज-एथोसवाच)
फ्रेड्रिक कांस्टेंट हाइब्रिड: कीमत- 2,27,332 से 2,46,845- यह मैकेनिकल और इलेक्ट्रॉनिक दोनों रूप में आती हैं. यह बहुत से स्मार्ट फीचर्स के साथ आती है. इसका केस 42 मिमी स्टील और सफायर क्रिस्टल गिलास से बना हुआ हुआ है जो इसको पानी से बचाता है. (इमेज-एथोसवाच)
ग्राहम क्रोनोफाइटर सुपरलाइट कार्बन: कीमत- 6,14,049 रूपए- ग्राहम के घड़ीसाजों ने इस प्रदर्शनी में ही अपनी घड़ी का प्रदर्शन किया. यह घड़ियां रेस वाली साइकिलो और फार्मूला वन की कारों के रंग-बिरंगे टायरों से प्रेरित है. (इमेज-एथोसवाच)
ओरिस बिग क्राउन प्रो-पायलट कैलिबर 114: कीमत- 3,77,319 से 3,96,835 रूपए- यह घड़ी यात्रा करने वालों के लिए बहुत सुविधाजनक है, खासकर भारत या ऑस्ट्रेलिया से. दरअसल इसमें आधे घंटे का टाइम-जोन भी जुड़ा हुआ है जो भारत और ऑस्ट्रेलिया में माना जाता है. 44 मिमी के स्टील केस में बनी यह घड़ी जल-प्रतिरोधक है और 10 दिनों का पॉवर रिजर्व भी रखती है. (इमेज-एथोसवाच)
ओमेगा सीमास्टर डाइवर 300M टाइटेनियम टैनटेलम लिमिटेड एडिशन: कीमत- 8,04,000 रुपए- यह घड़ी भी एक लिमिटेड एडिशन है जिसकी सिर्फ 2,500 कॉपियां बनाई गई हैं. इस घड़ी के साथ ही ओमेगा के 70 साल पूरे हुए हैं. अभिषेक बच्चन इसके ब्रांड अम्बेसेडर हैं. यह घड़ी टाइटेनियम, टैनटेलम और ओमेगा की अपनी सोने की मिश्र धातु सेडना से बनी है. (इमेज-एथोसवाच)
TAG होयर कैरेरा कैलिबर होयर 01, द एस्टन मार्टिन एडिशन: कीमत- 4,72,967 रुपए- एस्टन मार्टिन के साथ TAG होयर की पार्टनरशिप ने दो घड़ियों के मॉडल लॉन्च किए हैं. यह 45 मिमी स्टील से बनी घड़ी है जिसमें होयर 01 का आटोमेटिक कैलिबर है. शाहरुख खान इसी ब्रांड की घड़ी पहनते हैं. (इमेज-एथोसवाच)
I Love You साक्षी भाभी से लेकर Sorry सचिन सर तक, IPL की रोचक तस्वीरें
फ्लाइट में देरी पर अब आपको मिलेंगे 20 हजार रुपए! सरकार का है प्रस्ताव
बिना कमर्शियल लाइसेंस के ऑटो-टैक्सी चलाने पर अब नहीं कटेगा चालान, ये रही वजह
बिना हाथों से चलाता है साइकिल और दिन भर करता है खेतो में काम, हैरान कर देंगी तस्वीरें..!