हम सबके घर में बिजली बल्ब (Bulb) रात के अंधेरे में रोशनी देता है. अब तो घरों में एलईडी बल्ब आ चुके हैं लेकिन उससे पहले फिलामेंट के बिजली बल्ब लगे होते थे. अब भी बहुत सी जगहों पर इन्हीं बल्बों को इस्तेमाल में लाया जा रहा है. जब इसका आविष्कार हुआ, तब इसे किसी चमत्कार से कम नहीं माना गया. 27 जनवरी 1880 को थॉमस अल्वा एडिसन (Thomas Alva Edison) ने पहले बल्ब का पेटेंट हासिल किया था.(file photo)
एडिसन ने फिलामेंट के तलाश के लिए हजारों की संख्या में प्रयोग किया जिससे उन्हें एक स्थायी फिलामेंट मिल सके. एडिसन के प्रयोगों में ज्यादातर कार्बन युक्त फिलामेंट रहे. उनके प्रयोगों के साथ फिलामेंट की उम्र भी बढ़ती जा रही थी. अंततः 1880 में उनके इलेक्ट्रिक लैम्प को पेटेंट संख्या 223,898 प्रदान की गई. इसी समय उनके हाथ से ही बनाए गए एक बल्ब को कैलिफोर्निया में लगाया गया. वह तब से लगातार रोशनी दे रहा है. इसमें सालों में ये कभी बंद ही नहीं हुआ. (file photo)
ये लिवरमोर शहर के फायरब्रिगेड विभाग के गैराज में लगा है. हालांकि अब इस बल्ब की जगह से ये शहर एक खास पहचान पा चुका है. लोग हैरान होते हैं कि आखिर कैसे ये बल्ब 123 सालों से लगातार जल रहा है. इसका फिलामेंट कैसे अब तक सुरक्षित है. अन्यथा इंजीनियर्स का तो कहना होता है कि कोई भी बल्ब फिलामेंट 01-02 साल से ज्यादा नहीं चल पाता.
सेंटिनियल बल्ब के आविष्कारक एडोल्फ चैलिएट थे. जिन्होंने इसे बनाया. हालांकि इलैक्ट्रिक बल्ब के मूल आविष्कारक थामस अल्वा एडीसन थे. शुरुआती बल्ब ऐसे बनाए जाते थे कि वो लंबा चलें यानि कई साल. लेकिन 1920 के दशक में दुनियाभर में बिजली के बल्ब बनाने वाली कंपनियों के कार्टेल ने तय किया ऐसे बल्ब बनाए जाएं तो 1500 घंटे से ज्यादा नहीं चलें. ताकि उनके खराब होने पर ग्राहक फिर नया बल्ब खरीदे.
इस सेंटिनियल बल्ब के दीवाने दुनियाभर में हैं. इसी को देखते हुए इसकी एक खास वेबसाइट तैयार की गई. वो वेबसाइट एक कैमरे से जोड़ी गई. ये कैमरा हर 30 सेकेंड में जलते हुए बल्ब की नई तस्वीर अपडेट करके दुनियाभर को लाइव पहुंचाता है. साथ ही ये वेबसाइट बल्ब से जुड़ी तमाम जानकारियां, फोटो गैलरी और इतिहास के बारे में बताती है. आप भी इस वेबसाइट पर जाकर जलते हुए बल्ब को कैम के जरिए देख सकते हैं. इसका लिंक ये है - http://www.centennialbulb.org/cam.htm
Best Budget Smartphone: 7000 रुपये से कम कीमत पर उपलब्ध हैं 5 स्मार्टफोन, दमदार फीचर्स से हैं भरपूर
स्टीव स्मिथ ने 5 मैचों में बिगाड़ा रोहित का पूरा प्लान! दांव पर दो ICC ट्रॉफी, नहीं सुधरे तो होगा विराट जैसा हाल
किसी में बेशकीमती हीरे... तो किसी में खरे सोने का लेप, ये हैं दुनिया के 5 सबसे महंगे फोन, कीमत करोड़ों में
ये हैं देश के सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेज, मात्र 66 हजार में भी हो सकता है MBBS