123 सालों से अमेरिका में लगातार जल रहा है एक बिजली बल्ब, बस रोशनी कुछ कम हुई है

अब तो खैर घर को रोशन करने वाले बल्बों की दुनिया बदल चुकी है. एलईडी के नई तकनीक के बल्ब आ चुके हैं लेकिन जब थामस अल्वा एडीसन ने आज ही 143 साल पहले फिलामेंट बल्ब का आविष्कार करके पेटेंट कराया तो सारी दुनिया चमत्कृत हो गई थी. आज भी दुनिया में कई जगह उनके बनाए बल्ब जल रहा है. ऐसा ही एक बल्ब अमेरिका में 120 सालों से लगातार जल रहा है.

First Published: