सुंदर पिचई तमिलनाडु के मदुराई में पैदा हुए थे. उनके पिता इलैक्ट्रिक इंजीनियर थे जबकि मां स्टेनोग्राफर. सुंदर की शुरुआती पढ़ाई लिखाई चेन्नई में हुई. उनका परिवार वहीं रहता था. इसके बाद उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियर में डिग्री ली. फिर वो अमेरिका चले गए. अब सुंदर गूगल के सीईओ हैं. उन्होंने कई साल पहले भारतीय नागरिकता छोड़कर अमेरिकी नागरिकता ले ली है.
सत्या नडेला हैदराबाद में पैदा हुए. उनकी शुरुआती पढ़ाई हैदराबाद में ही हुई. इसके बाद उन्होंने मणिपाल यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की डिग्री ली. सत्या हायर स्टडीज के लिए अमेरिका गए. पहले उन्होंने वहां से एमएस किया और फिर एमबीए. इसके बाद वहीं नौकरी करने लगे. उनके पिता आईएएस अफसर थे. सत्या की पत्नी भी दक्षिण भारतीय हैं. उनके परिवार में पत्नी के अलावा तीन बच्चे हैं. वो माइक्रोसाफ्ट के सीईओ हैं. कई सालों पहले ही वो भारतीय नागरिकता छोड़कर अमेरिकी नागरिकता ले चुके हैं.
इंदिरा नुई का नाम इन दिनों वर्ल्ड बैंक के चेयरमैन के दावेदारों के रूप में लिया जा रहा है. इससे पहले वो 2006 से लेकर 2018 तक पेप्सिको की चेयरमैन रहीं. उन्हें दुनिया की सौ सबसे ताकतवर महिलाओं में भी शुमार किया जाता रहा. इंदिरा चेन्नई में पैदा हुईं थीं. उनकी पढ़ाई-लिखाई चेन्नई में हुई. फिर उन्होंने कोलकाता से इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से पढ़ाई की. 1978 में वो येल यूनिवर्सिटी में हायर स्टडीज के लिए गईं. फिर वहीं करियर बना लिया. उन्हें भारतीय नागरिकता छोड़े लंबा समय बीत चुका है.
तमिलनाडु के चिदंबरम में पैदा हुए वेंकटरमन रामकृष्णन को 2009 में केमिस्ट्री का नोबेल मिला. बड़ौदा से साइंस की डिग्री लेने के बाद उन्होंने अमेरिका का रुख किया. फिर वो ब्रिटेन आ गए. कई सालों से वो ब्रिटेन में रह रहे हैं. साथ ही मेडिकल रिसर्च काउंसिल, लेबोरेटरी ऑफ मॉलीक्यूल बॉयोलॉजी के कैंब्रिज बॉयोमेडिकल कैंपस से जुड़े हुए हैं.
विक्रम पंडित नागपुर के मराठी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. इसी शहर में उनका जन्म हुआ. मुंबई से हाईस्कूल करने के बाद वो 16 साल की उम्र में ही आगे की पढाई के लिए अमेरिका चले गए. अब वो भारतीय अमेरिकी बैंकर हैं. वो 2007 से लेकर 2012 तक सिटी ग्रुप बैंक के चेयरमैन भी रहे. उनकी पत्नी भी भारतीय हैं. उनके दो बच्चे हैं. कई साल पहले ही उन्होंने भारतीय नागरिकता छोड़कर अमेरिकी नागरिकता ले ली थी.
IIS: इंडियन इंस्टीटूयट ऑफ साइंस से कितने में होती है इंजीनियरिंग, मिल चुका है 60 लाख तक का पैकेज
बवाली कंटेंट की वजह से थिएटर में नहीं हो पाईं रिलीज, अब OTT पर मौजूद हैं ये 7 फिल्में, जॉन अब्राहम की मूवी भी शामिल
अप्रैल से होगी Infinix Hot 30i की सेल, फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे ग्राहक, मिलेगी लंबी बैटरी लाइफ
IPL 2023: शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे 9 अफ्रीकी सुपरस्टार, एक टीम का कप्तान नदारद, धोनी को सबसे कम नुकसान