इंसानी सेहत और बीमारियों की जानकारी जुटाने में सदियों से जानवरों का इस्तेमाल होता रहा. कई प्रमाण बताते हैं कि 350 ईसा पूर्व सबसे पहले जो मेडिकल प्रयोग हुआ था, वो सुअरों पर हुआ. बाद में 19वीं सदी की शुरुआत के साथ वैक्सीन बनाने की कोशिश होने लगी. इसमें खुलकर जानवरों का इस्तेमाल हुआ. अब बहुत तरह की वैक्सीन से हर साल लगभग 2.5 मिलियन लोगों की जान बचती है. इसमें बड़ा योगदान जानवरों का है. सांकेतिक फोटो (pixabay)
टीकाकरण से पहले ट्रायल के दौरान घोड़ों का उपयोग होता रहा. खासकर बड़ी उम्र के लोगों के लिए जो टीके होते हैं, उन्हें घोड़ों पर आजमाया जाता है. इसकी वजह ये है कि घोड़ों की उम्र लंबी होती है. वैसे घोड़ों पर टीकों का इस्तेमाल सीमित तरीके से होता है लेकिन इसके कारण काफी सारी जानकारी मिल सकी. जैसे इंफ्लूएंजा के लिए वैक्सीन बनाते हुए घोड़ों पर ट्रायल से पता चला कि वैक्सीन को कितने तापमान पर रखने से वो ज्यादा समय तक सेफ रहेगी. सांकेतिक फोटो (pixabay)
गिनी पिग का नाम तो हम यहां-वहां अक्सर सुनते आए हैं. इसका उपयोग दशकों से किसी वैक्सीन या फिर दवा के ट्रायल में भी होता आया है. खासतौर पर बैक्टीरिया के कारण होने वाले संक्रमण की दवा या टीका बनाने में गिनी पिग का सबसे ज्यादा उपयोग हुआ. वेबसाइट वर्ल्डएटलस के मुताबिक साल 1980 में इबोला के शुरुआती रूप के लिए वैक्सीन बनाने की कोशिश में भी गिनी पिग काम आया था. हालांकि प्रयोग उतना सफल नहीं हो सका. सांकेतिक फोटो (pixabay)
बंदर हमारे लिए टीका तैयार करने में एक अहम हिस्सा रहे हैं. वैक्सीन की जांच से लेकर उसके उत्पादन में भी बंदरों का उपयोग होता है. वायरस से होने वाली बीमारियों में ये पशु ज्यादा काम आते हैं क्योंकि इनके शरीर में नेचुरल तौर पर वायरल लोड कम होता है. HIV से लेकर हाल में कोरोना वायरस की वैक्सीन का ट्रायल भी बंदरों की एक खास प्रजाति रेसस पर किया गया. ये प्रयोग सिनोवेक बायोटेक कंपनी ने बीजिंग में किया था. सांकेतिक फोटो (pixabay)
वैक्सीन के ट्रायल में चूहे सबसे ज्यादा काम आते रहे. आजकल इम्युनोथैरेपी में भी इनका उपयोग हो रहा है, जैसे कैंसर के उपचार के लिए वैक्सीन के प्रयोग में. इस दौरान चूहों के ट्यूमर में दो ऐसे टीके लगाए जा रहे हैं, जो इम्युनिटी बढ़ाएं. ये प्रयोग काफी सफल माना जा रहा है, जिसमें लगभग 97% ट्यूमर खत्म हो रहा है. ब्लड कैंसर, ब्रेस्ट और कोलोन कैंसर में फिलहाल ये ट्रायल हो रहा है. सांकेतिक फोटो (pixabay)
चूहों का इस्तेमाल जीन म्यूटेशन को समझने और उसके इलाज में भी हो रहा है. कई बार महिलाओं में जीन के म्यूटेशन के कारण ब्रेस्ट या ओवरी के कैंसर का खतरा काफी बढ़ जाता है. इसे समझने के लिए मादा चूहों पर प्रयोग किया जा रहा है. उम्मीद है कि जल्दी ही कैंसर के लिए कारगर टीके आ सकेंगे. बहुत से लोगों को खाने-पीने की चीजों से एलर्जी होती है. ये उनकी जीवनशैली पर असर डालता है. अब चूहों को एंटी-एलर्जी दवा बनाने के लिए हो रहे ट्रायल में रखा गया है. सांकेतिक फोटो (pixabay)
इन पशुओं के अलावा भेड़ों का उपयोग वैक्सीन ट्रायल में बढ़ा. खासकर के जब ट्रायल बड़े पैमाने पर होना हो और लागत कम चाहिए हो. ऐसे वायरस जो म्यूकस मेंब्रेन के जरिए इंसानों तक पहुंचते हैं, उनके लिए टीके का ट्रायल भेड़ों पर ज्यादा हो रहा है. बता दें कि कोरोना वायरस भी म्यूकस मेंब्रेन के जरिए ही हम तक पहुंचकर संक्रमण फैला रहा है, जैसे नाक, आंख, मुंह या गुदाद्वार के रास्ते से. सांकेतिक फोटो
बॉलीवुड हसीनाओं से जुड़ा क्रिकेटरों का नाम, शादी तक नहीं पहुंचा रिश्ता, एक तो बनी बिन ब्याही मां
वनप्लस बड्स प्रो 2 की भारत में हुई एंट्री, मिलेगा ट्रांसपेरेंसी मोड सपोर्ट, जानिए कितनी है कीमत?
पहले नहीं देखा होगा ऐसा वेडिंग कार्ड, कियारा-सिद्धार्थ ने किया गजब का एक्सपेरिमेंट, 1 चीज ने बनाया यूनिक
कहां से कितनी पढ़ाई की राहुल गांधी ने, लंदन की इस कंपनी में की है नौकरी भी