तबले पर अपनी अंगुलियों की थाप से जादू का संसार बना देने वाले जादूगर उस्ताद जाकिर हुसैन का आज जन्मदिन है. जाकिर हुसैन का जन्म 09 मार्च 1951 को हुआ था. तबले का जादू उन्हें विरासत में मिला था, उनके पिता अल्ला रक्खा खान भी मशहूर तबला वादक हुआ करते थे. जानिए, तबला सुल्तान जाकिर हुसैन की कुछ खास बातें. (Photo- news18 English via Reuters)
मुंबई में पैदा हुए जाकिर ने सेंट जेवियर्स कॉलेज से पढ़ाई की. 11 साल की उम्र में अमेरिका में अपना पहला कॉन्सर्ट किया. जिसके बाद हुसैन ने कला के क्षेत्र में खुद को स्थापित करने की शुरुआत कर दी और साल 1973 में उनका पहला एलबम भी लॉन्च हो चुका था. लिविंग इन द मटेरियल वर्ल्ड नाम से इस एलबम ने खासी वाहवाही बटोरी. इसके बाद से जाकिर हुसैन पिता की छवि से अलग नाम बनने लगे.
अपनी इसी खासियत की वजह से उन्हें संगीत की दुनिया का सबसे बड़ा सम्मान ग्रेमी अवॉर्ड मिला, वो भी एक नहीं, बल्कि दो-दो बार. हालांकि इतनी लोकप्रियता और पहचान के बाद भी जाकिर हुसैन ने कभी खुद को बेस्ट तबला वादक नहीं माना, बल्कि अक्सर कई साक्षात्कारों में बताते रहे कि खुद उनके कई साथी उन जितना या उनसे भी बेहतर तबला बजाते हैं.
ऐसे ही किस्सों में एक उनके बचपन से जुड़ा है. वे बताते हैं कि 12 साल की उम्र में वे अपने पिता के साथ एक कॉन्सर्ट में आए थे. वहां संगीत की दुनिया के कई दिग्गज मौजूद थे. उनमें पंडित रविशंकर, उस्ताद अली अकबर खान, बिस्मिल्लाह खान समेत पंडित शांता प्रसाद और पंडित किशन महाराज भी थे. सभी स्टेज पर थे कि तभी संयोजकों में से एक ने उस्ताद जाकिर हुसैन को भी अल्ला रक्खा खान का पुत्र होने के कारण उन्हें स्टेज पर बुलाया. मंच पर प्रदर्शन खत्म होने पर उस्ताद जाकिर हुसैन को 5 रुपए मिले. ये किस्सा बताते हुए जाकिर हुसैन ने बताया कि वो उनके लिए सबसे कीमती तोहफों में से था.
साल 1992 में द प्लेनेट ड्रम और 2009 में ग्लोबल ड्रम प्रोजेक्ट के लिए उन्हें 2 ग्रैमी अवार्ड मिले. साथ ही पद्म श्री, पद्म भूषण और संगीत नाटक अकादमी की ओर से उस्ताद जाकिर हुसैन को सम्मान मिल चुका है. हुसैन अक्सर ही भारतीय शास्त्रीय संगीत और वाद्यों के बारे में कहा करते हैं कि हिंदुस्तानी संगीत स्टेडियम के लिए नहीं है, बल्कि यह कमरे का संगीत है.
नंबर 1 वनडे बल्लेबाज पर ही नहीं रुकना चाहते बाबर आजम, करना चाहते हैं कुछ और हासिल
अंकिता लोखंडे की ट्रेडिशनल महाराष्ट्रीयन लुक में PHOTOS वायरल, फैंस ने कहा- 'हमारा चांद'
PICS: दिशा पटानी ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, एक बार फिर उनके बोल्ड लुक पर फिदा हुए लोग
PHOTOS: प्रियंका चोपड़ा ने BAFTA में पहनी थी महंगी पिंक जैकेट, अब हुआ ड्रेस की कीमत का खुलासा