क्यों खतरनाक होता है शिकारी जानवरों का गायब होना?

पर्यावरण (Environment) पर हुए एक अहम अध्ययन में वैज्ञानिकों ने दो अलग-अलग पारिस्थिकी तंत्रों (Ecosystem) का अध्ययन कर पाया कि शीर्ष शिकारी जानवरों (Apex predator) के गायब होने का क्या असर हो सकता है. उन्होंने दो पारिस्थितिकी तंत्रों का अध्ययन किया जिसमें एक में तेंदुआ ज्यादा थे, पर भेड़िये नहीं के बराबर थे जबकि दूसरे में भेड़िये थे पर तेंदुए नहीं.

First Published: