इस समय पूरी दुनिया में अंतरिक्ष अनुसंधान पर बहुत काम हो रहा है. दुनिया के कई देश मंगल पर अपने अभियान भेज चुके हैं तो वहीं नासा भी चांद और फिर मंगल पर अपने इंसान भेजने की तैयारी में लगा है. इस दौरान अगर सबसे अधिक चर्चा में कोई अंतरिक्ष अभियान रहा है तो वह है इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (International Space Station) है.. (तस्वीर @ISS_Research)
ISS पर इन देशों के कई अंतरिक्ष यात्रियों ने सैंकड़ों प्रयोग किए हैं जिसमें माइक्रोग्रैविटी, अंतरिक्ष वातावरण, एस्ट्रोबायोलॉजी, एस्ट्रोनोमी, मीटियरोली, भैतिकी और अन्य बहुत से क्षेत्रों के प्रयोग शामिल हैं. हाल ही में एक अहम प्रयोग में स्टेशन के बाहर बैक्टीरिया छोड़े गए थे जो तीन सालतक जिंदा रहे. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अब तक ISS में 19 अलग अलग देशों के लगभग 250 अंतरिक्ष यात्री यहां पर आकर समय गुजार चुके हैं. इमें सबसे ज्यादा अमेरिका, फिर रूस के अलावा जापान, कनाडा, इटली, फ्रांस, जर्मनी, के एक से ज्यादा यात्री शामिल है. इनके अलावा बेल्जियम, ब्राजील, डेनमार्क, कजाकिस्तना, मलेशिया, नीदरलैंड, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, स्पेन, स्वीडन, यूएई और यूके का एक-एक यात्री भी ISS में जा चुका है.
उपलब्धि के नाम पर वैज्ञानिक उपलब्धि और फायदों की कमी नहीं हैं. वे सारे प्रयोग जो पृथ्वी की सतह पर गुरुत्व की मौजूदगी के कारण नहीं किए जा सकते हैं, उनके लिए ISS बहुत उपयुक्त रही. अंतरिक्ष में सुदूर मानव अभियानों को लेकर प्रयोग भी यहीं हुए जिसमें शुरुआत बहुत लंबे समय तक अंतरिक्ष में रहने का प्रयोग शामिल है. (ISS)
Weather Update: नहीं मिलने वाली है गर्मी से राहत, देश के इन राज्यों में चलेगी हीटवेव, IMD का अलर्ट
करनाल के राजघराना बैंक्वेट हाल में लगी आग, तस्वीरों में देखें आग का रौद्र रूप
शीना बोरा हत्याकांड: बेटी की हत्या से इंद्राणी मुखर्जी की जमानत तक, जानें अब तक क्या हुआ
PICS: ग्रीन ड्रेस पहन रिया चक्रवर्ती ने मेकअप रूम में दिए पोज, फैंस से लेकर सेलेब्स तक ने की तारीफ