चीन ने जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर चर्चा के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाने की मांग की है. चीन ने मांग की है कि भारत-पाकिस्तान के मुद्दे पर चर्चा की जाए. लेकिन ये संयुक्त राष्ट्र की सिक्योरिटी काउंसिल है क्या, जहां होगी बंद कमरे में चर्चा?
1945 में संयुक्त राष्ट्र के इस प्रमुख अंग सिक्योरिटी काउंसिल की स्थापना की गई थी. इस काउंसिल में 15 देश सदस्य होते हैं. इनमें पांच स्थाई और 10 अस्थाई सदस्य होते हैं.
अमेरिका का न्यूयॉर्क इसका स्थाई कार्यलय है. इसका काम दुनिया में अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा कायम रखना है.
गैर-स्थाई सदस्यों की बात करें तो जर्मनी, कुवैत, दक्षिण अफ्रीका, बेल्जियम, पोलैंड, डोमनिक रिपब्लिक, इंडोनेशिया, इक्वेटोरियल गुयाना, कोटे डी आइवर और पेरू शामिल हैं. इन 10 गैर-स्थाई देशों का कार्यकाल दो साल के लिए होता है.
भारत की बात करें तो वो 7 बार गैर-स्थाई देशों की सूची में शुमार हो चुका है. 1950-51, 1967-68, 1972-73, 1977-78, 1984-85, 1991-92 और 2011-12 में भारत इसका गैर-स्थाई सदस्य रहा है.
जम्मू-कश्मीर को लेकर बंद कमरे में होने वाली मीटिंग को आप कुछ ऐसे समझ सकते हैं. ये मीटिंग अनौपचारिक होती है. रिकॉर्ड और कागजों में इसका कोई लेखा-जोखा दर्ज नहीं होता है. 16 अगस्त को हुई इस मीटिंग के लिए चीन ने संयुक्त राष्ट्र में आवेदन किया था.
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद टीम इंडिया पर बरसा पैसा, 5 करोड़ रुपये का मिला बोनस
PHOTOS: गुरुग्राम में चलती क्रेटा गाड़ी बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान
IND vs AUS: ऋषभ पंत का कमाल, तोड़ा एमएस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड
पहली बार इतनी बोल्ड नजर आईं शाहिद कपूर की पत्नी, वायरल हुईं मीरा राजपूत की ये PICS