झारखंड विधानसभा चुनाव का फैसला आ चुका है. जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन ने भाजपा को करारी मात दी है. आइए जानिए कितनी युवा, शिक्षित और महिला शक्ति से लैस झारखंड की नई विधानसभा?
झारखंड विधानसभा के लिए 81 नए विधायकों का चुनाव हुआ है. इस बार विधानसभा में मौजूद विधायकों की औसत संपत्ति 3.9 करोड़ रुपए है. जो पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में 2 करोड़ ज्यादा है.
नेताओं की उम्र की बात करें तो इस बार झारखंड विधानसभा के लिए चुनकर पहुंचे प्रतिनिधियों की औसत उम्र 50.5 साल है. जो पिछले विधानसभा चुनावों की तुलना में 3 साल अधिक है.
महिलाओं की हिस्सेदारी के मामले में झारखंड विधानसभा इस बार बदली नजर आएगी. इस बार महिलाओं की हिस्सेदारी 12.5% है. जो पिछली बार की तुलना में ज्यादा है.
शिक्षा की बात करें तो कुल चुने हुए विधायकों में 60.5% ही ऐसे हैं, जिनके पास ग्रेजुएट की डिग्री है. पिछली बार ग्रेजुएट विधायकों की संख्या ज्यादा थी.
झारखंड विधानसभा में वोटिंग पैटर्न की बात करें तो सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत भाजपा के हिस्से में गया है. जबकि दूसरे नंबर पर जेएमएम, तीसरे पर कांग्रेस और चौथे पर एजेएसयूपी का नंबर आता है.
मैप से समझने की कोशिश करें तो 2014 में झारखंड में भाजपा की सीटें ज्यादा दिखाई देती थीं. लेकिन इस बार गठबंधन ने भाजपा को मात दे दी.
कितनी है अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बाइडन की सैलरी? मिलेंगी कौन सी सुविधाएं?
Delhi Temperature: दिल्ली में फिर छाया घना कोहरा, सुबह के तापमान में 3 डिग्री की गिरावट
भारतीय नौसेना ने समुद्र में बचाई मलेशियाई महिला की जान, सूचना पर तुरंत पहुंचे 33 KM
हिना खान ने पीली ड्रेस में शेयर की Bold Photos, देखकर क्रेजी हुए फैंस