वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बार लगातार पांचवां बजट पेश किया. वह सुबह करीब 09.30 बजे घर से निकलीं. पहले वित्त मंत्रालय गईं, वहां अपनी बजट टीम के साथ फोटो सेशन में हिस्सा लिया. इस बार वह भगवा रंग की सुनहरे और काले रंग के बॉर्डर वाली सिल्क की साड़ी में थीं. उनके ब्लाउज का रंग इसी से मिलता हुआ था. वित्त मंत्री ने अपने सभी बजट को पेश करते हुए साड़ी वेशभूषा को ही अब तक अपनाया है. (न्यूज18)
लाल रंग भारतीय परंपरा में शक्ति, ऊर्जा और प्यार का रंग माना जाता है. ये अधिकार का रंग भी है और तुरंत आकर्षित करने वाला भी. वैसे इस रंग को हमेशा से ताकत और आत्मविश्वास से भी जोड़ा जाता रहा है. इस बार जहां निर्मला ने लाल रंग की साड़ी पहनी वहीं उनके लाल रंग के बहीखाते की जगह टैबलेट ने ले ली. जानते हैं कि जब वो वित्त मंत्री के तौर पर अपना दूसरा बजट पेश कर रही थीं तब उनकी वेशभूषा कैसी थी.
वर्ष 2020 में जब निर्मला सीतारमण ने दूसरा बजट पेश किया था, तब वो पीले रंग या बासंती रंग की साड़ी में थीं. भारतीय परंपरा और शास्त्रों में पीले रंग को शुभ माना जाता है. इसके अलावा रंगों की खासियत देखें तो पीला रंग समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक है. ऐसे में ये माना गया कि पीले रंग की साड़ी में देश का लाल बही-खाता सबके लिए खुशहाली ला सकता है.
PHOTOS: 'ग्रैनीज चिप्स ब्रोच से लेकर प्रिंसेस डायना का स्वान लेक हार तक' 10 सबसे महंगी शाही ज्वेलरी, फोटो देख रह जाएंगे दंग
पति से तलाक लेते ही चमकी 5 एक्ट्रेस की किस्मत, 1 ने तो पर्दे पर मचा दिया था तहलका, तीसरा नाम है चौंकाने वाला
जुर्म की दुनिया में अतीक के 43 साल, चांद बाबा की हत्या कर बना खौफ का दूसरा नाम! जानें माफिया के गुनाहों का पूरा हिसाब-किताब
26 Kmpl का माइलेज, शानदार लुक्स और दमदार इंजन, 7 लाख से कम में आती हैं शानदार कारें