लगातार पांचवां बजट पेश करते हुए क्या थी वित्तमंत्री की वेशभूषा, क्या था साड़ी का रंग

निर्मला सीतारमण ने पांचवीं बार वित्तमंत्री के तौर पर अपना बजट पेश किया. इसमें उनकी वेशभूषा का रंग उनके आत्मविश्वास और देश की चेतना को भी जाहिर कर रहा था. हर बार जब वह बजट पेश करती हैं तो अपनी वेशभूषा के साथ भी एक संदेश देती हैं. जानते हैं कि इस बार उनकी वेशभूषा क्या थी और पिछले 04 बजट के दौरान उनकी साड़ियों के रंग कैसे बदलते रहे.

First Published: