दुनिया विध्वंसक हथियारों के ऊपर बैठा है. कई देश न्यूक्लियर बम, हाइड्रोजन बम और घातक मिसाइलों जैसे हथियारों से लैस हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये हथियार कहां रखे हुए हैं?
छोटा लेकिन ताकतवर मुल्क इजरायल के हथियारों का बेस इजरायल मिलिट्री इंडस्ट्रीज है. यहां कई फैक्ट्रियां हैं और यहां 3200 कर्मचारी काम करते हैं.
हमें बार बार युद्ध की धमकी देने वाले पाकिस्तान की मिसाइलों का बेस पंजाब के सरगोधा में है. इस बेस का स्टेटस एक्टिव है.
बार-बार दुनिया को अपनी ताकत से रूबरु कराने वाले उत्तर कोरिया का मिसाइल बेस Komdok-सान मिसाइल बेस है. जो उत्तरी हैमग्योंग में मौजूद है.
मिस्र की मिसाइलें और हथियारों का बेस गेबेल हमज़ा टेस्ट सेंटर है. हालांकि इसके स्टेटस और क्षेत्रफल के बारे में जानकारी नहीं है.
हमारा पड़ोसी देश चीन अत्याधुनिक तकनीकों से लैस है. NTI की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के जियुक्वान, ताइयुआन, शिचांग और हैनान स्पेस सेंटर जैसी जगहों पर उनकी मिसाइलें तैनात हैं.