दिसंबर खत्म होने के साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति भवन से डोनाल्ड ट्रंप के जाने का वक्त आ जाएगा. इस बारे में चर्चा भी होने लगी है कि ट्रंप के जाने और जो बाइडन के आने के बीच भवन में क्या बदलेगा. इस बीच ये सवाल भी उठ रहा है कि चार साल बिताने के बाद राष्ट्रपति भवन से ट्रंप कहां जाने वाले हैं. वैसे ट्रंप के पास जाने के लिए भव्य ठिकानों की कमी नहीं. (Photo-flickr)
इनमें ट्रंप टावर का जिक्र बार-बार आता है. ये न्यूयॉर्क सिटी में 58 मंजिला इमारत है. इसमें ट्रंप के कारोबार के लिए भी कई दफ्तर बने हुए हैं. साथ ही साथ इसमें सबसे ऊपर यानी पेंटहाउस में ट्रंप के खुद की रिहाइश है. लगभग 11,000 स्क्वेयर फीट में फैले पेंटहाइस के बारे में साल 2017 में फोर्ब्स ने अनुमान लगाया था कि इस पेंटहाउस की लागत लगभग 64 मिलियन डॉलर होगी. इसका इंटीरियर फ्रांसीसी राजा लुईस- XIV के महल की तर्ज पर है, जिसमें फर्निचर पर सोने की परत है तो ज्यादातर चीजें संगमरमर की हैं.
साल 2019 सितंबर तक ट्रंप टावर के पेंटहाउस में ही ट्रंप और मेलानिया और बैरन ट्रंप रहे. बाद में वे फ्लोरिडा के मेर-ए-लेगो रिजॉर्ट में रहने आ गए. वैसे तो ये प्रॉपर्टी ट्रंप की ही है लेकिन इसपर कई विवाद हैं. जैसे साल 1993 में ट्रंप ने कथित तौर पर इसके क्लब की तरह इस्तेमाल की इजाजत दे दी थी. इसके मुताबिक वे यहां पर साल में लगातार तीन हफ्ते से ज्यादा समय तक नहीं रुक सकते.
न्यू जर्सी में गोल्फ क्लब बेडमिंस्टर नाम से भी ट्रंप का बंगला है. ये लगभग 500 स्क्वायर फीट में फैला है और यहां पर ट्रंप अक्सर अकेले ही रहते आए हैं. इसमें बाद में बालकनी और पोर्च जैसी चीजें जोड़ी गईं. बेहद खूबसूरत होने के बाद भी ये बंगला ट्रंप के दूसरे घरों जितना आलीशान नहीं.
ट्रंप के पास न्यू कासल में सेवन स्प्रिंग्स नाम से एक बहुत आलीशान घर है. ये लगभग 28,322 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है यानी वाइट हाउस के आधे से कुछ ज्यादा. बता दें कि वाइट हाउस लगभग 50000 स्क्वायर फीट में फैला है. महलनुमा इस मकान में 60 कमरें हैं, जिनमें 13 बेडरूम शामिल हैं. इसके अलावा यहां तीन स्विमिंग पूल और खेलने के लिए भी बड़ी जगहें. ट्रंप ने ये बंगला अमेरिकी कारोबारी हेंज से काफी कम कीमत पर खरीदा. फोर्ब्स इसे फैमिली रिट्रीट बंगला कहता है.
न्यूयॉर्क सिटी में ही ट्रंप पार्क भी है. ये भी ट्रंप की बड़ी रिहाइशी संपत्तियों में से है. ये 36 माले की इमारत है, जिनमें से एक मंजिल पर ट्रंप आते-जाते रहते हैं. इस इमारत की बाकी मंजिलें किराए पर दी जा चुकी है और हर मंजिल पर बने अनेकों घरों में से हरेक का किराया लगभग 100,000 डॉलर प्रतिमाह है.
मैनहट्टन में ट्रंप पार्क अवेन्यू के नाम से एक पूरा कैंपस ट्रंप की जायदाद है, जिसमें कई अपार्टमेंट बने हुए हैं. यहीं पर पहले एक पेंटहाउस में ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप और उनका परिवार साल 2011 से 2017 के बीच रहे. इसके बाद ये पेंटहाउस चीनी मूल की अमेरिकी कारोबारी एजेंला शेन को लगभग 15.9 मिलियन डॉलर में बेच दिया गया.