अक्सर ये चर्चा होती रहती है कि पुराने जमाने में भारतीय ठग किस कदर अपने तरीकों से अच्छे समझदार लोगों को भी ठग लेते थे. हालांकि इन ठगों का अपना एक उसूल होता था. ये धार्मिक होते थे. अक्सर ये ठगी से जो पैसा हासिल करते थे, उसे गरीबों में बांट देते थे. इससे उनकी लोकप्रियता भी बहुत होती थी. इसे लेकर फिलिप मिडास ने एक बहुचर्चित नावेल कंफेशंस ऑफ अ ठग लिखा था. यह किताब 1839 में प्रकाशित हुई थी. इसमें भारतीय ठगों से जुड़े कई रोचक किस्से शामिल हैं. हम आपके लिए लेकर आए हैं भारत के कुछ मशहूर ठग और उनकी ठगी के किस्से. इसी किताब के आधार पर आमिर खान ने फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान भी बनाई थी
2. देवी काली के उपासक: ऐसा माना जाता है कि ठगों के इन समूहों के शुरुआती दौर में मुसलमान अधिक थे. लेकिन धीरे धीरे हिन्दू, सिख, राजपूत सभी ठगी में शामिल हो गए. बड़ी संख्या में ये ठग हिन्दू देवी काली के उपासक माने जाते हैं. ये ठग यात्रा करने वालों का सामान लूटते थे और हत्याएं भी करते थे. ऐसा माना जाता है कि अपनी शक्तियां बढ़ाने के लिए वो देवी शक्ति की उपासना करते थे.
3. हत्या करने के अनोखे तरीके: ठगी और ठगों के जानकार बताते हैं कि उन लोगों को हत्याओं के दौरान खून बहाना पसंद नहीं था. ठग मानते थे कि निर्दोष का खून बहाने से नाराज हो जाएंगी. इसलिए उन्होंने हत्या करने का नया तरीका खोज निकाला था. वो लोग पीले रंग के रुमाल से यात्री का गाला घोंट कर हत्या करते थे. अधिकतर हत्याएं शाम या रात के समय यात्रियों के ठहरने की जगह के पास की जाती थीं, जब यात्री थका हुआ या उनींदा होता था. ठग अपनी लूट का एक बड़ा हिस्सा मंदिरों में दान करते थे.
4. उसूलों के पक्के होते थे ठग: ठगों के भी अपने उसूल थे. उनका उसूल था कि वो किसी महिला, बच्चे, फकीर, संगीतकार, अपाहिज और विदेशियों की हत्या नहीं करते थे. यही उसूल अंत में उनके खात्मे का कारण बना क्योंकि अंग्रेजों के सामने आ जाने पर भी वो अपने उसूलों के चलते उन्हें मारते नहीं थे और अंततः आत्मसमर्पण कर देते थे.
5. अब भी है ठगों का कुनबा: कुछ लोगों का मानना है कि ठग अभी भी पूरी तरह खत्म नहीं हुए, बल्कि अब अंडरग्राउंड हो गए हैं. अभी भी गाहे-बगाहे ये लोग सड़कों पर लोगों से ठगी करते हुए मिल जाते हैं. इनकी पहचान इनके पीले रुमाल से की जा सकती है.
ICC Test Rankings: ऋषभ पंत ने लगाई लंबी छलांग, मार्नस लाबुशेन ने विराट कोहली को पछाड़ा
PICS: ऐजाज खान सहित ये टीवी सेलेब्स भी अपने पार्टनर को दे चुके हैं प्यार में धोखा
जब PAK में खुफिया ऑपरेशन के दौरान लगभग पकड़े गए थे अजित डोभाल
Sara Ali Khan ने मालदीव्स से शेयर की Bold फोटोज, जबरदस्त Looks पर फैंस फिदा