पंजाब के मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू हाल ही में पाकिस्तान में करतारपुर गलियारे के शिलान्यास समारोह में गए थे. वहां उनके साथ एक खालिस्तान अलगाववादी नेता (गोपाल सिंह चावला) द्वारा खिंचाई गईं तस्वीरें सामने आईं, जिसके बाद वे और 'खालिस्तानी आंदोलन' फिर चर्चा में है. जानिए कौन थे खालिस्तानी आंदोलन के बड़े नेता और कौन सी थीं वे घटनाएं, जिन्हें खालिस्तान आंदोलन से जोड़कर देखा जाता है. (IMAGE: सिद्धू के साथ गोपाल सिंह चावला)
जगजीत सिंह चौहान- 1971 में जगजीत सिंह चौहान ने अमेरिका जाकर वहां के अखबार में खालिस्तान राष्ट्र के तौर पर एक पेज का विज्ञापन प्रकाशित कराया था. 1980 के बाद लंदन में उसने खालिस्तान का देश का डाकटिकट भी जारी किया. 1978 में जगजीत ने अकालियों के साथ मिलकर आनंदपुर साहिब के नाम संकल्प पत्र जारी किया, जो अलग खालिस्तान देश को लेकर था. (IMAGE: फेसबुक पेज Yes Punjab से)
जनरैल सिंह भिंडरावाले- 80 के दशक में खालिस्तान आंदोलन उभार पर था. उसे विदेशों में रहने वाले सिखों के जरिए वित्तीय और नैतिक समर्थन मिल रहा था. इसी दौरान पंजाब में जनरैल सिंह भिंडरावाले खालिस्तान के सबसे मजबूत नेता के रूप में उभरे थे. आगे की स्लाइड में जानिए उन घटनाओं, हत्याों के बारे में जिन्हें खालिस्तान आंदोलन से जोड़कर देखा जाता है (IMAGE: wikipedia)
डीआईजी अटवाल की हत्या- साल 1983 में डीआईजी की हत्या स्वर्णमंदिर परिसर में कर दी गई थी. जिसके बाद पंजाब में आतंकी हिंसाओं ने जबरदस्त उछाल आया. 1983 से ही भिंडरावाला ने स्वर्ण मंदिर को अपना ठिकाना बना लिया था. स्वर्ण मंदिर के अंदर 6 जून 1984 को व्यापक अभियान, भारी गोलीबारी के बाद जरनैल सिंह भिंडरवाला का शव बरामद कर लिया गया था. (image: सांकेतिक)
गोपाल सिंह चावला- ये पाकिस्तान में सक्रिय खालिस्तानी आतंकी कहा जाता हैं. इन्हीं के साथ नवजोत सिंह सिद्धू की तस्वीरें सामने आई हैं. ये 28 नवंबर को पाक सेना प्रमुख बाजवा के साथ भी दिखाई दिया था. इसे खालिस्तान का कट्टर समर्थक बताया जाता है. गोपाल पाकिस्तान पंजाबी सिख संगत का अध्यक्ष भी है. (image: गोपाल सिंह चावला, आतंकी हाफिज सईद के साथ)
33 साल बाद, रीना रॉय से तलाक पर मोहसिन खान ने तोड़ी चुप्पी, किए चौंका देने वाले खुलासे
PHOTOS: ब्रिटिश उच्चायोग के बाहर सिख समुदाय के लोगों ने जमकर किया विरोध, लंदन में तिरंगे के अपमान पर जताई नाराजगी
1 मैच से बदलेगी सूर्यकुमार यादव की किस्मत, खेलनी होगी बड़ी पारी, कोच और कप्तान हैं साथ!
1 दिन की कमाई लाखों में, पूरी दुनिया मानती है इनकी प्रतिभा का लोहा, अंग्रेज भी मुंह मांगी तनख्वाह देने को तैयार