सबसे बड़ा सवाल यही है कि चार्ल्स शोभराज को बिकिनी किलर क्यों कहा जाता है. हालांकि उसको द स्पिलिटर किलर, द सर्पेंट भी कहा जाता था. यूरोप से लेकर एशिया तक में उसने हत्या से लेकर फ्राड और लूट जैसे अपराध किए. उसकी सबसे बड़ी खूबी ये रही कि वो किसी को भी अपने प्रेम के जाल में फंसाने की क्षमता रखता था. देखने में हैंडसम और बात करने में स्मार्ट शोभराज का अंदाज ही ऐसा था जो उसके संपर्क में आता है, वो उससे आकर्षित हुए बगैर नहीं रह पाता.(Credit-AP)
चार्ल्स शोभराज का जन्म वियतनाम के हो ची मिन्ह शहर में जब 1944 में हुआ तो ये फ्रांस के नियंत्रण में था. लिहाजा चार्ल्स को यहां पैदा होने के कारण फ्रांसीसी नागरिकता मिल गई. जब दूसरे विश्व युद्ध के बाद वियतनाम अलग देश बना तो शोभराज पेरिस चला गया. वहां छोटे मोटे अपराध करने लगा. कभी वो वाहन चुरा लेता तो कभी लूटपाट तो कभी बेवकूफ बनाकर पैसा हड़प लेना. उसने स्मगलिंग का काम भी किया.
कहा जाता है पेरिस में रहने के दौरान ही उसने लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाने के बाद उनकी हत्याएं करनी शुरू कर दीं थीं. वैसे शोभराज के बारे में कहा जाता है कि उसने यूरोप से लेकर एशिया तक करीब 30 लोगों का मर्डर किया लेकिन सबूतों के अभाव में इसमें से ज्यादातर में ये साबित नहीं हो पाया कि ये हत्याएं उसने कीं. ज्यादातर हत्याओं में शिकार सुंदर युवतियां थीं. जिसमें थाईलैंड में रहते हुए उसने करीब 12 हत्याएं कीं.(Credit-AP)
ये भी एक कहानी है कि दुनिया के सबसे तेज दिमाग के मशहूर सीरियल किलर को बिकिनी किलर क्यों कहा गया. कहा जाता है कि उसने कई ऐसी हत्याएं ऐसी कीं, जिसमें मृत युवती फूलों के प्रिंट वाले बिकिनी के साथ मरी पाई गई. इसमें पहला नाम थाईलैंड गल्फ में मृत पाई गई सुंदर हसीना टेरेसा नोलोतन थी. ये हत्या उसने 1975 में की. हत्यास्थल पर जब पुलिस को नोलोतन बिकिनी में मिली तो पुलिस को कुछ अजीब जरूर लगा. (Credit-AP)
इसके बाद उसने तुर्की की ट्रैवलर विताली हकीम को शिकार बनाया. वो भी उसी तरह फूलों की डिजाइन वाली बिकिनी में मरी पाई गई. उसकी हत्या की गई थी. ये हत्या भी थाईलैंड में हुई. इसके बाद तीसरे नंबर डच स्टूडेंट हैंक बितांजा थी, जो घूमने के लिए थाईलैंड आई थी. उसका भी मर्डर हो गया. पुलिस ने उसे भी हत्या स्थल में बिकिनी में ही पाया. इसके बाद पुलिस ने हत्या का एक कॉमन लिंक पाया कि हर जगह हत्या की शिकार युवती को फ्लावर प्रिंट की बिकिनी में पाया गया था. (Credit- Shutterstock)
हालांकि पुलिस अभी किसी नतीजे पर पहुंचती कि उसे दो और महिलाएं मृत अवस्था में ऐसी ही मिलीं. उनकी हत्या हुई थी. दोनों विदेशी घुमक्कड़ थीं. ये दोनों भी फ्लावर बिकिनी में हत्या का शिकार बनीं थीं. अब पुलिस ने ये कहा कि हत्या करने वाला बिकिनी किलर है. हालांकि पुलिस चार्ल्स शोभराज को इनमें से दो हत्याओं से कनेक्ट तो नहीं कर सकी लेकिन उसने उसे बिकिनी किलर जरूर कहना शुरू कर दिया. (Credit-AP)
हालांकि शोभराज ने केवल महिलाओं ही नहीं पुरुषों का भी मर्डर किया. इसी के चलते उसे भारत से लेकर नेपाल में जेल की सजा काटनी पड़ी. उसने जानबूझकर भारत में हत्या के अपराध के लिए अपनी गिरफ्तारी कराई ताकि थाईलैंड जाने से बच जाए, जहां उसे कहीं ज्यादा लंबी और कठोर सजा हो सकती थी. शोभराज ने अपने सारे अपराध 1963 से 1976 के बीच किए. इसके बाद उसे 1976 में दिल्ली में फ्रेंच स्टूडेंट ग्रुप की तीन लड़कियों को जहर देकर मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. हालांकि इससे पहले भी वो जेल में गया था लेकिन तब उसने छोटी मोटी सजाएं काटी थीं. इस बार उसे भारत में कई मामलों में लंबी सजा हुई. (news18)
करीब 20 साल बाद जब उसकी यहां से रिहाई हुई तो वो पेरिस चला गया. लेकिन कुछ ही साल बाद नेपाल में एक हत्या के लिए उसके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी हुआ. यहां उस पर मुकदमा चला. 2003 में वह नेपाल में गिरफ्तार किया गया. मुकदमे में उसे दोषी पाया गया और आजीवन कैद की सजा हुई. लेकिन अब उसे उम्र के आधार पर रिहा किया जा रहा है. सीधे डिपोर्ट करके फ्रांस भेज दिया जाएगा. (reuters)
उसने अपने जीवन में ना जाने कितने फेक पासपोर्ट पर दुनियाभर की यात्राएं कीं. हालांकि उसके अपराध का केंद्र एशिया ही ज्यादा रहा. उसके निशाने पर पर्यटक होते थे, उसमें भी लड़कियां और महिलाएं. उसने 1970 में शादी की थी. शुरू में उसकी पत्नी क्रिस्टिन कोमागोन भी अपराध में उसकी हिस्सेदार बनी. उसे भी जेल की सजा हुई लेकिन बाद में वह शोभराज से आजिज आ गई और उसे छोड़कर स्थायी तौर पर कनाडा चली गई. कहा जाता है कि वहां उसकी 1984 में कैंसर से मृत्यु हो गई. उसकी बीवी ने भी कई नाम रखे हुए थे. कहीं वह जूलियट के नाम से जानी गई तो कहीं मैरी एंद्रे लेकरेक के तौर पर.(afp)
चार्ल्स शोभराज को ऐसा सेलिब्रिटी क्रिमिनल कहा जाता है कि उसके ऊपर कई किताबें लिखी गईं. बालीवुड में एक फिल्म उस पर बनी तो 03 डाक्युमेंट्री फिल्में बनाईं गईं. कुछ समय पहले बीबीसी ने नेटफिलिक्स के साथ मिलकर उसके ऊपर 08 पार्ट की एक सीरीज बनाई जिसका नाम द सर्पेट था. चार्ल्स शोभराज की एक बेटी भी मुंबई में पैदा हुई थी, जिसका नाम ऊषा था, जो अब करीब 50 साल की हो रही होगी, जिसके बारे में कोई पता नहीं है. (news18)
PHOTO: फेसबुक से दोस्ती, चैटिंग से दिल्लगी, बिहारी छोरे से शादी करने पति को नेपाल छोड़ आ गई पार्वती
रियल लाइफ में हीरो थे बॉलीवुड के विलेन, रुला देगा एक्टर का अंत, मौत के बाद भी 7 साल तक रिलीज होती रहीं फिल्में
PHOTOS : ग्वालियर की बहू बनीं 'बालिका वधू' की ये स्टार, बिलकुल फिल्मी है इनकी लव स्टोरी
5 खतरनाक क्रिकेटर, जिन्होंने मैच हारकर भी जीता दिल, मिले सबसे अधिक मैन ऑफ द मैच खिताब