भारत में प्रदूषण क्‍यों होता है, क्‍यों दुनिया के सबसे ज्‍यादा प्रदूषित 50 में 39 शहर भारतीय हैं?

स्विस फर्म आईक्‍यू-एयर ने इस हफ्ते वैश्विक वायु गुणवत्‍ता को लेकर प्रकाशित रिपोर्ट में बताया है कि पिछले साल भारत दुनिया का 8वां सबसे ज्‍यादा प्रदूषित देश था. हालांकि, इसमें कुछ सुधार हुआ है, क्‍योंक‍ि साल 2021 में हम 5वें पायदान पर थे. स्विस फर्म ने ये रिपोर्ट दुनिया के 131 देशों की 7,300 जगहों से लिए गए 30,000 से ज्‍यादा वायु गुणवत्‍ता निगरानी आंकड़ों के विश्‍लेषण के आधार पर तैयार की है. रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के 50 सबसे ज्‍यादा प्रदूषित शहरों में से 39 भारत के ही है. आइए जानते हैं कि भारत में इतना प्रदूषण क्‍यों है?

First Published: