कभी नहाते क्यों नहीं जैन मुनि और साध्वी, इसकी भी एक खास वजह

Why jain Sadhu and Sadhvi neve bath : देशभर का जैन समुदाय अपने तीर्थस्थल सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल बनाए जाने पर नाराज है. पूरे देश में प्रदर्शन हो रहे हैं. जैन धर्म आचार-विचार और आहार की शुचिता का जितनी कड़ाई से पालन करता है. उतना कम धर्मों देखने को मिलता है. इस धर्म के साधू और साध्वियां और भी कड़ा जीवन जीते हैं. दीक्षा लेने के बाद वो कभी नहीं नहाते. दिगंबर साधु तो वस्त्र भी धारण नहीं करते.

First Published: