Home / Photo Gallery / knowledge /why lord ganesha on indonesia currency although it is a muslim country

क्यों इंडोनेशिया की करेंसी पर रहती है भगवान गणेश की तस्वीर

इंडोनेशिया एक मुस्लिम देश है लेकिन पूरी तरह हिंदू रंग में रंगा हुआ. वहां जगह जगह हिंदू देवताओं की प्रतिमाएं और बड़े मंदिर हैं तो लोगों के नाम भी हिंदू रखे जाते हैं. हिंदू परंपराओं का पालन होता है और तो और वहां की करेंसी में भगवान गणेश जी की तस्वीर रहती है.

01

आप इस बात को सुनकर हैरान हो जाएंगे कि भारत में नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश इंडोनेशिया के नोट पर गणेश जी की तस्वीर छपी है. आपको बता दें कि इंडोनेशिया में करीब 87.5 फीसदी आबादी इस्लाम धर्म को मानती है. वहां सिर्फ 3 फीसदी हिन्दू आबादी है.आइए जानते हैं आखिर क्यों वहां की नोट पर गणपति जी विराजमान हैं...

02

नोट पर छपी है गणेश की तस्वीर: इंडोनेशिया की करेंसी को रूपियाह कहते हैं. वहां, 20 हजार के नोट पर भगवान गणेश की फोटो है.दरअसल, भगवान गणेश को इंडोनेशिया में शिक्षा, कला और विज्ञान का देवता माना जाता है.

03

इंडोनेशिया में 20 हजार की नोट पर सामने भगवान गणेश की तस्वीर और पीछे क्लासरूम की तस्वीर है, जिसमें टीचर और स्टूडेंट्स हैं. साथ ही नोट पर इंडोनेशिया के पहले शिक्षा मंत्री की हजर देवांत्रा की भी तस्वीर है. देवांत्रा इंडोनेशिया की आजादी के नायक रहे हैं.

04

कहते हैं कुछ साल पहले इंडोनेशिया की अर्थव्यवस्था बुरी तरह लड़खड़ा गई थी. वहां के राष्ट्रीय आर्थिक चिंतको ने बहुत विचार कर बीस हजार का एक नया नोट जारी किया, जिस पर भगवान गणेश की तस्वीर को छापा गया. लोगों का मानना है कि इसी कारण अब वहां की अर्थवयवस्था मजबूत है.

05

आपको जानकर हैरान होगी कि इस देश में गणेश ही नहीं बल्कि इंडोनेशियन आर्मी का मैस्कॉट हनुमान जी हैं और वहां के एक फ़ेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर अर्जुन और श्री कृष्ण की मूर्ति लगी हुई है. आप तस्वीरों में कृष्ण और अर्जुन को देख सकते हैं साथ ही घटोत्कच की प्रतिमा भी स्थापित है.

  • 05

    क्यों इंडोनेशिया की करेंसी पर रहती है भगवान गणेश की तस्वीर

    आप इस बात को सुनकर हैरान हो जाएंगे कि भारत में नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश इंडोनेशिया के नोट पर गणेश जी की तस्वीर छपी है. आपको बता दें कि इंडोनेशिया में करीब 87.5 फीसदी आबादी इस्लाम धर्म को मानती है. वहां सिर्फ 3 फीसदी हिन्दू आबादी है.आइए जानते हैं आखिर क्यों वहां की नोट पर गणपति जी विराजमान हैं...

    MORE
    GALLERIES