साल 2019 के खत्म होने में चंद दिन ही बचे हैं. आइए महीने दर महीने जानते हैं भारत की उन महिलाओं के बारे में जिन्होंने पहली बार बड़े पद संभाले और नाम रोशन किया.
बीते साल जनवरी में लेफ्टिनेंट भावना कस्तूरी ने गणतंत्र दिवस के दौरान पुरुष जवानों की टुकड़ी का नेतृत्व किया.
डॉ. जी.सी. अनुपमा बीते साल फरवरी में एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया की पहली महिला अध्यक्ष बनीं.
आजादी के 72 सालों बाद भारत को पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री मिलीं. निर्मला सीतारमण ने मई में इस पद को संभाला.
ICC के इंटरनेशल अंपायर रेफरी पैनल में पहली बार कोई भारतीय महिला शामिल हुई. उनका नाम जी.एस. लक्ष्मी था.
मई के ही महीने में कॉम्बैट मिशन में फाइटर जेट चलाने की योग्यता पास करने वाली भावना कंठ पहली महिला अधिकारी बनीं.
पर्वतारोहण में IPS अपर्णा कुमार सात बार सम्मिट चैलेंज पार करने वाली पहली भारतीय महिला साबित हुईं.
अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता में 20 दिनों में पांच गोल्ड मेडल जीतने का रिकॉर्ड हिमा दास ने अपने नाम दर्ज किया.
अगस्त के महीने में महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की. ऐसा करने वाली वो अकेली महिला हैं.
शालिजा धामी ने देश में पहली बार फ्लाइट यूनिट की कमांडर का पद संभाला. इससे पहले अभी तक कोई महिला इस पद तक नहीं पहुंची है.
दिसंबर के महीने में सब लेफ्टिनेंट शिवांगी ने भारतीय नेवी में पायलट का पद संभाला. ऐसा करने वाली वो पहली महिला अधिकारी हैं.
ICC Test Rankings: ऋषभ पंत ने लगाई लंबी छलांग, मार्नस लाबुशेन ने विराट कोहली को पछाड़ा
PICS: ऐजाज खान सहित ये टीवी सेलेब्स भी अपने पार्टनर को दे चुके हैं प्यार में धोखा
जब PAK में खुफिया ऑपरेशन के दौरान लगभग पकड़े गए थे अजित डोभाल
Sara Ali Khan ने मालदीव्स से शेयर की Bold फोटोज, जबरदस्त Looks पर फैंस फिदा