DIY Rice Flour Face Packs For Spotless Skin: साफ और दाग रहित स्किन आकर्षित करती हैं. इसके लिए उम्र बढ़ने के साथ स्किन का खास ख्याल रखना पड़ता है. अपनी स्किन के टेक्सचर के आधार पर अगर आप सही देखभाल करें तो ये दाग धब्बों और आंखों के नीचे डार्क सर्कल को होने से रोका जा सकता है. स्पॉटलेस और ग्लास स्किन के लिए इन दिनों चावल के आटे से तैयार फेसपैक काफी ट्रेंड में है. यह ना केवल पुराने दाग धब्बों कम करता है बल्कि पिगमेंटेशन और सनबर्न के निशान को भी कम कर सकता है. हम यहां आपको चावल के आटे से बने DIY फेस पैक्स की रेसिपी बता रहे हैं जिन्हें आप भी ट्राई कर सकती हैं.
अगर आपके चेहरे पर डार्क स्पॉट आ गए हैं तो आप चावल के आटे और ब्लैक टी को मिलाकर फेस पैक बनाएं. सबसे पहले एक कटोरी में एक कप उबला पानी भरें और एक ब्लैक टी बैग को 2-3 मिनट के लिए इसमें भिगो दें. अब इसमें एक एक चम्मच चावल का आटा और शहद मिलाएं. जब ये पेस्ट बन जाए तो इससे चेहरे पर मसाज करें. फिर 15 मिनट बाद चेहरे को धो लें. Image : Canva
चेहरे से पिगमेंटेशन को दूर करना हो तो आप एक कटोरी में 1 छोटा चम्मच चावल का आटा, 1 छोटा चम्मच फ्रेश क्रीम, 1 चुटकी हल्दी पाउडर डाले और इसका पेस्ट बना लें. अब इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 15 मिनट बाद चेहरे को धो लें. Image : Canva
चेहरे के रुखेपन को दूर करने के लिए आप एक कटोरी में 2 चम्मच चावल का आटा लें और इसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल और 2 चम्मच कद्दूकस किया हुआ खीरा डालें. अब इसे मिक्स करें और अच्छी तरह चेहरे व गर्दन पर लगा लें. दो से तीन इस्तेमाल के बाद ही चेहरे पर अंतर नजर आने लगेगा. Image : Canva
सन बर्न की वजह से चेहरे पर दाग हो गए हैं तो आप एक कटोरी में एक चम्मच चावल का आटा, करीब 3 चम्मच खीरे का रस मिलाएं और इसे चेहरे पर लगाएं. 15 से 20 मिनट के बाद चेहरे को सादा पानी से धो लें. सप्ताह में 2 बार इसका इस्तेमाल करें. Image : Canva
आंखों के नीचे अगर काले घेरे हो गए हैं तो आप एक कटोरी में 1 बड़ा चम्मच चावल का आटा, 1 छोटा चम्मच बेसन, 1 पका टमाटर का रस, एक चुटकी हल्दी डालकर मिक्स कर लें. अब इसे चेहरे गर्दन पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें. Image : Canva
चेहरे के रुखेपन और ड्राइनेस को दूर करने के लिए आप एक कटोरी में 2 चम्मच चावल का आटा लें और इसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल और 2 चम्मच कद्दूकस किया हुआ खीरा डालें. अब इसे मिक्स करें और अच्छी तरह चेहरे व गर्दन पर लगा लें. इसके इस्तेमाल से स्किन सॉफ्ट और नरिश होगी. Image : Canva
हैचबैक में डाल दीं एसयूवी वाली शक्तियां, टाटा ही कर सकती है ये कारनामा, कार खरीदने वालों की हो जाएगी मौज!
'लूलिया गर्ल' निधि झा का बदला लुक, शादी के 1 साल बाद कर रहीं कमबैक, एक्टिंग के साथ प्रोडक्शन में रखा कदम
रोहित शर्मा ही नहीं कोहली भी IPL के पूरे मैच में नहीं उतरेंगे! वजह साफ, विराट ने सबसे अधिक 2500+ गेंद खेली