कच्ची केरी की ड्रिंक बनाने के लिए सबसे पहले आप कच्चे आम के छिलके निकालकर उसके छोटे-छोटे टुकड़े कर लें. उसके बाद इनको मिक्सर में बारीक पीस लें. अब इसमें पुदीना के पत्ते, भुना-पिसा जीरा, पानी और स्वाद अनुसार नमक डालकर अच्छे से मिलाएं. इस मिश्रण को छन्नी से छान लें और अंत में उसमें गुड़ का पानी मिलाएं. कच्ची केरी ड्रिंक पीने के लिए तैयार है.
मदुरै के मंदिर की हाथी का मोतियाबिंद ठीक करने के लिए थाईलैंड से पहुंचे डॉक्टर
Yamini Singh Pics: 'बाप रे बाप'! मोनालिसा के पति ने यामिनी सिंह संग शेयर की फोटो, एक्ट्रेस बोली-'आप बेस्ट हो'
शादी के बाद मौत के सफर पर निकला कपल, खतरनाक मालगाड़ी पर चढ़कर खिंचाई फोटो !
WhatsApp की सीक्रेट ट्रिक! एंड्रॉयड पर बिना टाइप किए किसी को भी भेज सकते हैं मैसेज