घर में पाठ-पूजा के बाद भी कई बार क्लेश बना रहता है, पैसों की तंगी आपको परेशान करती है. इसका उपाय करने के लिए घर के भीतर छोटे-छोटे से बदलाव किए जा सकते हैं. ये न केवल नकारात्मक ऊर्जा को बाहर कर देते हैं बल्कि सकारात्मक ऊर्जा के लिए जगह बनाते हैं, इससे समृद्धि की राह आसान हो जाती है. हमारे साथ जानें, ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में, जिन पर अमल जिंदगी में सकारात्मक बदलाव ला सकता है.
तिजोरी, पैसे, गहने जैसी चीजें घर की पूर्व दिशा में रखने की कोशिश करें. ये दिशा धन की आवक की दिशा है. इसमें पैसे होना घर में कभी पैसों की कमी नहीं रहने देगा.
झाड़ू का फेंग शुई में खास महत्व है. इसे घर के मुख्य द्वार पर न रखें. ऐसी जगह रखें, जहां इस्तेमाल के बाद किसी की नजर न जाए.
घर के किसी भी कमरे का नल लीक कर रहा हो तो तुरंत रिपेयर करवा लें. फेंग शुई में माना जाता है कि बहते पानी से घर की समृद्धि भी बह जाती है
फेंग शुई में मान्यता है कि घर में मछलियां रखना सुख लाता है. शॉ पीस फेंग शुई मछलियों को जोड़े में रखते हुए गुरुवार या शुक्रवार को घर में लटकाएं.
नौ मछलियों वाला एक्वेरियम भी रखा जा सकता है. किसी मछली की मरने पर तुरंत नई मछली लाकर नौ की संख्या को बनाए रखें.
घर के भीतर मनी प्लांट या बैंबू का पौधा लगाना एक अचूक तरीका है. बेल को कभी नीचे न आने दें, ऊपर की ओर सहारा देने के लिए कुछ लगाएं.
लाफिंग बुद्धा को घर के मुख्य दरवाजे पर इस तरह से रखें कि आते-जाते उसपर नजर पड़े. ये किसी भी मुसीबत को ले लेता है और खुशियां देता है.
अहान शेट्टी बिलकुल अपने पापा सुनील शेट्टी की तरह ही हैं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं PICS
PHOTOS: इंटरनेट पर ट्रेंड कर रही हैं Aditi Rao की ये फोटोज, फैशन मैगजीन के कवर पेज पर आईं नजर
वैज्ञानिकों ने की अंतरिक्ष के तूफानों की पुष्टि, जानिए क्या होते हैं ये
हरियाणा: नहीं मान रहे किसान, अब चरखी दादरी में सब्जी की फसल पर चलाया ट्रैक्टर