आक के फूलों का फेस मास्क बनाएं: सर्दियों में त्वचा का खास ख्याल रखने के लिए आप आक के फूल और एलोवेरा का फेस मास्क ट्राई कर सकते हैं. इसके लिए आक के फूलों को सुखाकर पीस लें. अब इस पाउडर में एलोवेरा जेल मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे पर अप्लाई कर लें. कुछ समय तक सूखने के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें. (Image-Canva)
ड्राइनेस को कहें गुडबाय: मॉइश्चराइजिंग तत्वों से भरपूर आक का फूल सर्दियों में त्वचा की ड्राइनेस दूर करके नमी बरकरार रखने में सहायक होता है. इसके लिए आक के फूलों को सुखाकर पीस लें. अब इस पाउडर में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद साफ पानी से फेस वॉश कर लें. इससे आपकी त्वचा सॉफ्ट और ग्लोइंग नजर आएगी.(Image-Canva)
झुर्रियों से पाएं निजात: एंटी-एजिंग तत्वों से भरपूर आक का फूल चेहरे की झुर्रियां और फाइन लाइन्स कम करने में भी असरदार होता है. इसके लिए आक के फूलों से बने पाउडर में दही मिक्स करके चेहरे पर लगाएं और कुछ समय बाद फेस को साफ पानी से धो लें. इससे फेस पर मौजूद झुर्रियां और फाइन लाइन्स धीरे-धीरे कम होने लगेंगी. (Image-Canva)
'इस प्यार को मैं क्या नाम दूं', जब बूढ़ों ने कम उम्र की लड़कियों से की शादी, समाज में उड़ा बहुत मजाक
कौन है वो शख्स जो नंगे बदन घंटों बर्फ के अंदर बैठ सकता है? दुनिया उसे कहती है आइसमैन
PHOTOS: वेडिंग एनिवर्सरी पर पति संग ट्विनिंग करते दिखीं मौनी रॉय, फैंस ने खूब लुटाया प्यार
केएल राहुल ने शादी के बाद शेयर की पत्नी के साथ सुपर सेक्सी तस्वीरें, नंगे बदन...