करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) एक बेटे को जन्म दे चुकी हैं. इसके बावजूद उन्होंने अपनी फिगर को पूरी तरह मेंनटेन किया हुआ है. इसके लिए वह कई एक्सरसाइज और योगा (Exercise And Yoga) करती हैं. यह उनके रूटीन में शामिल हैं. आज हम आपको करीना कपूर का यही फिटनेस सीक्रेट (Fitness Secret) बताने जा रहे है. इसे कई बार उन्होंने अपने फैंस के साथ भी शेयर किया है. अगर आप भी करीना कपूर खान की फिटनेस को देख कर उनके जैसी फिगर चाहती हैं, तो इन टिप्स को जरूर फॉलो करें.
करीना रोज एक से दो घंटे तक योग करती हैं. ज्यादातर वह पावर योग और हॉट योग करना पसंद करती हैं. ये दोनों ही योग के आधुनिकतम रूप हैं, जिनको बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. पावर योग सूर्य नमस्कार के 12 स्टेप्स और कुछ अन्य आसनों को मिलाकर पावर योग बनाया गया है. स्लिम बॉडी या फिर जीरो साइज फिगर के लिए पावर योग विशेष रूप से प्रभावी होता है. फोटो साभार/इंस्टाग्राम
बुद्ध पूर्णिमा : वो देश जहां बौद्ध धर्म ही सबसे ऊपर
Dental Facts: इंसान पैदा करता है 20 हजार लीटर लार! उंगलियों की तरह दांत के भी होते हैं 'टूथ प्रिंट'
बाबिल खान के बर्थडे पर सुतापा सिकदर को आई इरफान खान की याद, थ्रोबैक तस्वीर शेयर लिखा इमोशनल पोस्ट
चीन की उइगर काउंटी में हर 25 में से एक व्यक्ति जेल में बंद