बाइक ट्रिप की बात हो और हम लेह की चर्चा ना करें, तो ये हो नहीं सकता. आपको बता दें कि दिल्ली से लेह (Delhi To Leh) तक का बाइक ट्रिप बाइकर्स के बीच काफी लोकप्रिय है. यह ट्रिप खतरनाक रास्तों से भरी है, जो एक तरह का एडवेंचर भी है. दिल्ली से लेह तक बाइक की यात्रा कम से कम 15 दिन की है. रास्ते में आप कई तरह के यादगार अनुभवों को अपने साथ संजोते चलते हैं, जो यहां की खासियत है.
खूबसूरत वादियों और घाटियों के बीच से गुजरती इन सड़कों में आप कहीं खोया हुआ महसूस करेंगे. बाइक से शिमला से स्पीति वैली (Shimla To Spiti Valley) का सफर वाकई कमाल का अनुभव है. हिमाचल प्रदेश के कई खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस, शिमला की हरियाली और स्पीति की ओर दिखते बर्फ मालाएं किसी स्वर्ग से कम नहीं लगतीं. बाइक से गुजरते हुए रास्ते में झरने, नदियां, भेड़ों के झुंड आदि खूबसूरत नज़ारों को आप काफी करीब से अनुभव कर सकते हैं.
अगर आप बेंगलुरु या आसपास में रहते हैं, तो आपके लिए बेंगलुरु से कन्नूर (Bangalore To Kannur) रोड ट्रिप एक परफेक्ट रोड ट्रिप हो सकता है. बेंगलुरु के शहरी इलाकों से होते हुए केरल के कन्नूर का सफर आपको काफी रोमांचित कर सकता है. यहां रास्ते में खूबसूरत झीलें और झरने देखने को मिलती हैं और पहाड़ों के बीच रेस्टोरेंट में खाने का मजा भी आप ले सकते हैं.
भारत के उत्तर-पूर्व में स्थित राज्यों की खूबसूरती देखनी है, तो आप भालुकपोंग से तवांग (Bhalukpong To Tawang) तक बाइक से रोड ट्रिप करें. बता दें कि अरुणाचल प्रदेश के भालुकपोंग से तवांग के बीच का रास्ता बाइकिंग के लिए परफेक्ट है. यहां आपको प्रकृति के शानदार नज़ारे दिखते हैं और चारों तरफ खूबसूरती नज़र आती है.
नारायण मूर्ति के दामाद हैं ऋषि सुनक, कभी क्वीन एलिजाबेथ से ज्यादा थी पत्नी की इनकम
रणबीर कपूर ने शर्टलेस होकर वाणी कपूर के साथ करवाया सिजलिंग फोटोशूट, तस्वीरों में दिखी खूबसूरत केमेस्ट्री
Raashi khanna Pics: क्या आपने देखा राशि खन्ना का अभी तक का सबसे सिजलिंग अवतार? लोगों की थमी निगाहें!
चाणक्य नीति: ऐसे करें परफेक्ट जीवनसाथी का चुनाव, इन गुणों पर ध्यान देकर चुनें बेस्ट लाइफ पार्टनर