'सोलो ट्रिप' एक ऐसा का जो हर लड़की अपनी जिंदगी करना चाहती है, पर मन में डर के कारण आइडिया ड्रॉप कर देती है. अगर आपका भी सपना है कि किसी नए शहर के सफर को आप अकेले तय करें, वो भी बिना डरे तो ये मुमकिन है. जी हां हमारे देश में भी ऐसी कई ट्रेवलिंग डेस्टिनेशन्स हैं जो लड़कियों के लिए बहुत सेफ है. आप यहां अकेले बेधड़क घूम सकती हैं.
केरल: केरल घूमने के लिए आपको किसी खास मौसम की दरकार नहीं है. यहां आप साल भर में कभी भी आ सकते हैं. यहां की हरियाली, पहाड़, समुद्री किनारे और सदाबहार मौसम आपको हमेशा आकर्षित करेगा. यहां के भोले-भाले लोगों में आप अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगी.
गोवा: गोवा टूरिस्ट के लिए ऑल टाइम हिट है. यहां का कल्चर इतना फ्रेंड है कि आप बिकनी पहनकर भी घूमेंगी तो शायद ही किसी को आपत्ति हो. आप जीभर कर पार्टी कर सकती हैं. यहां रात को घूमना भी काफी सेफ है. आप यहां साल भर में कभी भी घूमने आ सकती हैं. मॉनसून में यहां अाना तो और भी अच्छा है. प्राकृतिक सुंदरता, साफ-सुथरे बीच और यहां का कल्चर आपको लुभाएगा.
दार्जलिंग: दार्जलिंग पूर्वी भारत का एक शानदार हिल स्टेशन है. यहां की पहाड़ियां, सदाबहार मौसम और वादियां आपकी ट्रिप को शानदार बना देंगी. हर वक्त रहती चहल-पहल के कारण ये शहर गर्ल सोलो ट्रिप के लिए बेहतर विकल्प है.
कसौल- यहां बार से लेकर रेस्टोरेंट तक सब कुछ उपलब्ध है. टूरिस्ट भी घूमते दिख जाएंगे.यहां भीड़भाड़ से दूर कुछ दिन सुकून के बिता सकते हैं. यहां की खास बात ये है कि भीड़-भाड़ वाला इलाका हो या जंगल, सभी काफी सुरक्षित है. ट्रैकिंग की वजह से फेमस होने के कारण आपको पहाड़ों में भी मदद मिल जाएगी.
गोलगप्पे-रोगन जोश से लेकर म्यूजिक तक, PM मोदी ने ऐसे की सऊदी प्रिंस की खातिरदारी
बाप भारत में केंद्रीय मंत्री तो बेटा पाक सेना में बड़ा अफसर, इस जोड़ी को नहीं जानते होंगे आप?
सऊदी के क्राउन प्रिंस जीते हैं लग्जरी लाइफ, एक रात में खर्च कर दिए थे 56 करोड़
Mobiles Bonanza सेल में इन स्मार्टफोन्स पर पाएं बंपर डिस्काउंट, ऐसे करें खरीदारी