कैल्शियम (Calcium) शरीर के लिए बेहद जरूरी है. यह हड्डियों (Bones) को मजबूत बनाता है. इसके अलावा यह बच्चों के शुरुआती विकास और मांसपेशियों (Muscles) को मजबूत बनाने में भी मददगार होता है. डेयरी फूड्स कैल्शियम के अच्छे स्रोत हैं. इसके अलावा कई अन्य चीजों में भी यह भरपूर मात्रा में पाया जाता है. अगर आप भी कैल्शियम की कमी से जूझ रहे हैं, तो इन चीजों को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें.
आंवला
आंवला में भरपूर मात्रा में कैल्शियम होता है. यह शरीर की इम्यूनिटी पावर को भी बढ़ाता है. आंवला में एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को इंफेक्शन से बचाए रखने में मददगार होता है.
कीवी
कीवी में भरपूर मात्रा में कैल्शियम होता है. इसमें विटामिन सी भी पाया जाता है. ऐसे में इसके सेवन से शरीर में कैल्शियम की कमी दूर होती है. संतरों में भी कैल्शियम काफी मात्रा में होता है. साथ ही इसमें विटामिन सी भी पाया जाता है.
ड्राइ फ्रूट्स
मेवा शरीर में कैल्शियम की कमी को दूर करता है. मुनक्का, किशमिश, बादाम, पिस्ता, अखरोट, तरबूज के बीज में कैल्शियम पाया जाता है. इसके अलावा अजवाइन, जीरा, हींग, लौंग, धनिया, काली मिर्च में भी कैल्शयिम होता है.
हरी सब्जियां
हरी सब्जियों में भरपूर मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है. इसलिए पत्ता गोभी, अरबी के पत्ते, मेथी, मूली के पत्ते, पुदीना, धनिया, ककड़ी, सेम ग्वारफली, गाजर, भिंडी को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें.
दूध से बनी चीजें
दूध तो हर कोई इस्तेमाल करता है. यह कैल्शियम का अच्छा स्रोत माना जाता है. इसके अलावा दूध से बने सभी पदार्थ, जैसे दही, छाछ, मक्खन, घी, पनीर, चीज आदि में भी भरपूर कैल्शियम पाया जाता है.
राजमा
राजमा में अधिक मात्रा में कैल्शियम होता है. इतना ही नहीं अगर आप बेहतर पाचन और अवशोषण के लिए राजमा का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो राजमा को रात भर पानी में भिगो कर रखें और सुबह बनाकर खाएं.
फल
कुछ फलों में भरपूर कैल्शियम होता है. इसके लिए आप संतरा, अनन्नास, केला, एवोकाडो, कीवी, अंजीर, खजूर और शहतूत आदि फलों को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं.
दलिया
दलिया को नाश्ते के सबसे हेल्दी विकल्पों में से एक माना जाता है क्योंकि इसमें विटामिन और फाइबर की अधिक मात्रा मौजूद होती है. दलिया कैल्शियम का एक बेहतर और अच्छा स्रोत भी है. यह कई स्वास्थ्य संबंधी गुणों से भरपूर होता है. इसे खाने से शरीर में कैल्शियम की कमी पूरी होती है.
अंजीर
अंजीर में भी भरपूर मात्रा में कैल्शियम होता है. इसके नियमित सेवन से हड्डियों से संबंधित कई दिक्कतों में आराम मिलता है. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
नुसरत भरुचा का ग्रे जंपसूट में सुपर बोल्ड अवतार वायरल, फोटोज ने इंटरनेट पर मचाया हंगामा
शराब के चक्कर में करोड़पति से भिखारी बने शख्स की कहानी, तस्वीरों की जुबानी
मौनी रॉय की दिलकश अदाओं से नजरें हटाना हुआ मुश्किल, देखें वायरल PHOTOS
गुजरात: केवड़िया में स्वदेशी हथियारों की प्रदर्शनी में PM मोदी ने की शिरकत, दिखे कई आधुनिक हथियार