फिशबॉन कैकटस (Fishbone Cactus)- कैकटस आपके लिविंग एरिया में शानदार चमक बिखेर सकता है. यह वाइल्ड कैक्टस है जो नमी और गर्म जगह पर फलता-फूलता है. अन्य कैकटस की तुलना में आपको इसमें नियमित अन्तराल पर पानी देना होता है.
गोल्डन पोथोस (Golden Pothos)- यह एक शानदार पसंद हो सकती है क्योंकि इसमें अनुकूलन की बेहतरीन क्षमता होती है. खिड़की में लगाने से लेकर सीलिंग पर लटकाने और किताबें रखने की जगह तक इसे रखा जा सकता है. ज्यादा सूरज की किरणों वाली जगह इसे लटका सकते हैं.
मोतियों की माला (String of Pearls)- मोतियों की माला वाले पौधे की खासियत यही है कि ज्यादा रौशनी में इसका तेजी से विकास होता है. आप इसे खिड़की पर रख सकते हैं या पर्दे के खम्भे से लटका सकते हैं. पौधों का पानी सूखने पर इसे सींचना होता है. आप भी साइड टेबल पर रखकर इसकी मोती जैसी बूंदों को पानी दे सकते हैं.
मोम का पौधा (Wax Plant)- छह फीट लम्बा यह पौधा शुष्क और आधी शुष्क मिट्टी में पनप सकता है. मोम के पौधे को सफेद दीवार से सटाकर रखा जा सकता है. एक बार पानी पिलाने पर ही यह एकदम ताजा रहता है.
सैटिन पोथोस (Satin Pothos)- चांदी जैसे पत्तों वाले इस पौधे को कमरे में लटकाया जा सकता है. जहां भी सूरज की सीधी किरणें कमरे में आती हों, वहां इसे लगाया जा सकता है. ऊपर की मिट्टी सूखने पर इसमें पानी देना चाहिए.
स्ट्रिंग ऑफ हार्ट्स (String of Hearts)- इस पौधे के ऊपर नाजुक पत्तियां होती हैं जिनका आकार दिल की तरह होता है. यह पौधा बुकशेल्फ और साइड टेबल पर रखा जा सकता है. यह देखने वालों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लेता है और दिल के आकार के झरने जैसा तैरता हुआ दिखाई देता है.
स्पाइडरवर्ट (Spiderwort)- अंदर से बैंगनी रंग का यह पौधा साइड टेबल के लिए शानदार सजावट है. इसकी पत्तियां विभिन्न रंगों से रंगी हुई होती हैं. यह पौधा ज्यादातर समय अपनी मिट्टी में नमी चाहता है और रोशनी को भी खासा पसंद करता है.
केले का तना (String of Bananas)- यह पौधा फिशहूक्स के नाम से भी जाना जाता है. केले के शेप की पत्तियों वाला यह पौधा दक्षिण अफ्रीका की उपज है और सूरज की रोशनी वाली खिड़की पर रखा जा सकता है.
बेबी टिअर्स (Baby Tears)- यह पौधा अपनी रेंगती हुई पत्तियों से एक चटाई जैसी आकृति बना देता है. छाया, मिट्टी और रोशनी वाली जगह इसे पसंद है. पानी की इसे काफी जरूरत होती है इसलिए पानी देते रहना चाहिए. कमरे के कोने की दीवार वाली छत से इसे लटका सकते हैं.
नियोन प्रेयर प्लांट (Neon prayer plant)- रात में इसकी पत्तियां बंद हो जाती है इसलिए इसे हार्डी मैरेन्टा कहा जाता है. खिड़की की चौखट पर लगाने के लिए यह प्लांट एकदम परफेक्ट है. टेबल टॉप्स और आलमारी पर भी इसे रखा जा सकता है. यह उमस में पलता है इसलिए कुछ दिनों में धुंध का छिड़काव अच्छा विचार है.
Photos: दिल्ली में किसानों का जमकर हंगामा, पुलिस से कई जगह झड़प
Republic Day: आसमान में दिखी भारत की ताकत, राफेल समेत गरजे कई विमान
Republic Day 2021: लद्दाख में माइनस 25 डिग्री तापमान में ITBP जवानों ने मनाया गणतंत्र दिवस
वरुण धवन और नताशा की इन तस्वीरों को कहीं आपने तो नहीं कर दिया मिस, देखें Unseen Pics