क्रिसमस का त्योहार आने में बस कुछ ही समय शेष रह गया है लेकिन त्यौहार की तैयारियां जोरों पर हैं. लोगबाग अपने घरों के बाहर चांद, सितारे सजा रहे हैं तो कुछ सांता क्लॉस की झांकियां. वहीं कुछ लोग इस बार भी हर साल की तरह क्रिसमस के पेड़ को बड़े ही जतन से स्नो-फ्लेक्स, सितारों, सजावटी मोजों और सांता क्लॉस की प्रतिमाओं से सजाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिसमस ट्री की सजावट से आपके घर का वास्तु दोष भी दूर होता है. आइए जानते हैं.
क्रिसमस के मौके पर ऐसे क्रिसमस ट्री का चुनाव करें जो ऊपर की तरफ शंक्वाकार आकार का हो यानी कि जो देखने में त्रिकोण जैसा आभास दे. दरअसल. ऐसे क्रिसमस ट्री को आग का प्रतीक चिन्ह माना जाता है. लिजाहा इसे जीवन ऊर्जा प्रदान करने वाले पेड़ के तौर पर देखा जाता है. क्रिसमस के मौके पर पूरे मन से और जतन से क्रिसमस ट्री को सजाना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि माना जाता है कि क्रिसमस ट्री की सजावट करने से सौभाग्य आकर्षित होता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास बना रहता है.
यामी गौतम की इन फोटोज़ से लें ज्वेलरी स्टाइलिंग आइडियाज़, हर ओकेजन में दिखेंगी परफेक्ट
21 Years Of Dil Chahta Hai: फरहान अख्तर की पहली फिल्म के लिए आमिर खान इस वजह से हुए थे राजी
सुबह देखे गए इन सपनों को किसी के साथ ना करें साझा, हो सकती है धन हानि
PM मोदी और CM योगी की कलाई के लिए जौनपुर की छात्राओं ने भेजे रक्षासूत्र, देखें तस्वीरें