क्रिसमस का त्योहार आने में बस कुछ ही समय शेष रह गया है लेकिन त्यौहार की तैयारियां जोरों पर हैं. लोगबाग अपने घरों के बाहर चांद, सितारे सजा रहे हैं तो कुछ सांता क्लॉस की झांकियां. वहीं कुछ लोग इस बार भी हर साल की तरह क्रिसमस के पेड़ को बड़े ही जतन से स्नो-फ्लेक्स, सितारों, सजावटी मोजों और सांता क्लॉस की प्रतिमाओं से सजाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिसमस ट्री की सजावट से आपके घर का वास्तु दोष भी दूर होता है. आइए जानते हैं.
क्रिसमस के मौके पर ऐसे क्रिसमस ट्री का चुनाव करें जो ऊपर की तरफ शंक्वाकार आकार का हो यानी कि जो देखने में त्रिकोण जैसा आभास दे. दरअसल. ऐसे क्रिसमस ट्री को आग का प्रतीक चिन्ह माना जाता है. लिजाहा इसे जीवन ऊर्जा प्रदान करने वाले पेड़ के तौर पर देखा जाता है. क्रिसमस के मौके पर पूरे मन से और जतन से क्रिसमस ट्री को सजाना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि माना जाता है कि क्रिसमस ट्री की सजावट करने से सौभाग्य आकर्षित होता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास बना रहता है.
क्रिसमस के मौके पर पूरे मन से और जतन से क्रिसमस ट्री को सजाना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि माना जाता है कि क्रिसमस ट्री की सजावट करने से सौभाग्य आकर्षित होता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास बना रहता है.
क्रिसमस के मौके पर क्रिसमस के पेड़ को सजाने या इसे घर में लगाने से जीवन का सारा तनाव छू-मंतर हो जाता है.
क्रिसमस के पेड़ (Araucaria heterophyll) पर कई तरीके के सजावटी सामान लगाये जाते हैं लेकिन इसपर सांता का गुड्डा लगाने से हम जीवन की हर ख़ुशी को बेहतर तरीके से महसूस कर पाते हैं.
उन्होंने ये भी बताया कि जिस कमरे में भी क्रिसमस ट्री की सजावट की है वहां इसे दीवार से सटाकर न रखें इसे दीवार से थोड़ा दूर रखें ताकि इसके चारों तरफ आप घूम सकें ताकि इसकी सजावट करते समय आपको परेशानी न हो.
क्रिसमस के पेड़ पर कई सितारे भी सजाए जाते हैं. ऐसा माना जाता है कि ये सितारे लोगों का मार्गदर्शन करते हैं और लोगों के जीवन में सकारात्मकता का उजाला पैदा करते हैं.