क्रिसमस (Merry Christmas 2020, Christmas): दुनिया भर में क्रिसमस (Christmas) के जश्न की तैयारियां हो रही हैं. क्रिसमस के दिन लोग घरों और ऑफिस में पार्टी और एन्जॉय करते हैं. क्या आप भी क्रिसमस का त्योहार पूरे जोर शोर के साथ मनाते हैं? इन क्रिसमस गेम्स की मदद से आप पार्टी को काफी जानदार बना सकते हैं.
. फोटो: Ap
मोज़े में क्या है?
क्रिसमस में सॉक्स का अपना एक अलग ही महत्व है. इस खेल में एक मोज़े में घर का छोटा मोटा सामान रखकर बांध दें. इसके बाद गोला बनाकर बैठ जाएं और सबको एक एक कर ये मोजा पास कर अंदाजा लगाने और इसे पेपर पर लिखने को कहें. लोगों को पेपर अपना नाम लिखने का भी निर्देश दें. जिसका अंदाजा सबसे सटीक होगा वही इस खेल का विजेता माना जाएगा.
बैलेंस स्पून गेम:
बैलेंस स्पून गेम में खिलाड़ी को एक चम्मच पर कोई गोल आकार की चीज या गहना लेकर घर में ही दूर तक चलने के निर्देश दिए जाएंगे और इसके बाच चम्मच पकड़कर ही उन्हें वापस भी आना होगा. इस खेल में पूरा कमाल बैलेंस का है. अगर प्रतिभागी की चम्मच से चीज गिर जाती है तो उसे हार हुआ माना जाएगा.
पिन रुडोल्फ नोज गेम:
लाल नाक वाले रेंडियर रुडोल्फ (Rudolph) की एक बड़ी सी फोटो प्रिंट करें और इसे एक बोर्ड पर चिपका लें. इसकी नाक बनाने के लिए रूई पर लाल रंग का चार्ट पेपर लपेटें और एक साइड पर टेप लगा दें. अब इस खेल में भाग लेने वाले प्रतिभागी की आंखों पर पट्टी बांध दें और उन्हें एक बार एक चक्कर उन्हें की जगह पर घुमा दें. उनका चेहरा रेंडियर (Rudolph) की तरफ करके उसकी नाक ठीक जगह पर लगाने को कहें जो भी प्रतिभागी रेंडियर (Rudolph) की नाक एकदम सटीक जगह लगा पाएगा वही इस खेल का विजेता होगा.
अपराधियों को पकड़ने के लिए PAK पुलिस का प्रयोग क्यों चर्चा में है?
IPL 2021 से पहले RCB के देवदत्त पड्डीकल ने मचाया 'गदर', 427 रन ठोक बने नंबर 1
सोनीपत: ईको गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर, कैंटीन से सामान लेकर लौट रहे 2 रिटायर्ड फौजियों की मौत
बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में किस दिन होंगे चुनाव, एक क्लिक में जानें