कश्मीर की वादियों की खूबसूरती की तो पूरी दुनिया कायल है. लेकिन यदि आप दिल्ली में है और आपको कश्मीर की वादियों जैसा नजारा देखना है तो आपको इस जगह को एक बार जरूर घूमना चाहिए. आइए आपको बताते हैं आखिर कौन सी है ये जगह जिसे नॉर्थ का कश्मीर कहा जाता है. (Image source : Pixabay.com).
दरअसल हम बात कर रहे हैं झीलों की नगरी उदयपुर की. उदयपुर को राजस्थान का कश्मीर कहा जाता है. यह सवाल आपके लिए आश्चर्य पैदा करने वाला होगा कि उदयपुर वह भी कश्मीर? लेकिन यह सवाल यदि आप इस मौसम में यहां आने वाले पर्यटक से पूछेंगे तो वह कहेगा जी हां उदयपुर ही राजस्थान का कश्मीर है. और दिल्ली वालों को एक बार यहां जरूर आना चाहिए.
जो उदयपुर आए हैं उनके मन में यहां का नजारा कश्मीर के जैसा ही बसेगा. बारिश के दिनों यह में यहां का मौसम,वादियों को छूते काले बादल लोगों को कश्मीर के साथ साथ शिमला और हिमाचल के मनमोहक नजारों का अहसास करा जाते हैं.
आदिवासी बहुल दक्षिणी राजस्थान में बारिश का पानी नजर और नजारों दोनों को बदल देता है. पूर्व का वेनिस कहे जाने वाले झीलों के शहर पर हुई इन्द्रदेव की मेहरबानी इस अंचल की नैसर्गिक खूबसूरती में चार चांद लगा देती है.
सीना ताने खडी अरावली की सुरम्य वादियों को छूते काले बादलों के नजारों मन को रोमांचित कर देते हैं.
शहर की नीली झीलों के चारों ओर बारिश से बदली फिजा देशी विदेशी पर्यटकों को खूब रास आती है. साथ ही साथ स्थानीय वांशिदों को भी लुभाती है. इन दिनों लेकसिटी उदयपुर और इसके आस-पास के आदिवासी अंचल में बारिश से बदली फिंजा यहां आने वाले पर्यटकों को कश्मीर,शिमला और हिमाचल के नजारों का अहसास करा रही है.
उदयपुर में लेक पैलेस देखने लायक है. ये पर्यटकों के पसंदिदा स्थलो में से एक है. इसके अलावा यहां गुलाब बाग, फतेह सिगर झील देखने लायक है<strong>. </strong>
इसके अलावा यहां राजमहल पैलेस देखने लायक है. पिछोला झील के किनारे पर सफेद संगमर से बना यह महलप्राचीन स्थापत्य कला का शानदार नमूना है. यह महल राजस्थान के विशाल महलो में से एक है.
उदयपुर घूमने के लिए बारिश का मौसम एक शानदार टाइम है. यहां आप राज महल सिटी पैलेस, लेक पैलेस, गुलाब बाग, फतेह सागर झील, तो देख ही सकते हैं. इसके अलावा यहां झीलों के किनारे शाम बिताना आपके लिए यादगारा अनुभव होस कता है.
यदि आप उदयपुर आ रहे हैं तो झीलों के अलावा आप नेहरू द्वीप उद्यान, महाराणा प्रताप स्मारक (मोती मगरी), सहेलियों की बाड़ी, जगदीश मंदिर, दूध तलाई पार्क, शिल्प ग्राम, सज्जनगढ़ पैलेस, हल्दी घाटी, नाथ द्वारा, जयसमंद, एकलिंगजी, सास-बहु का मंदिर जैसे दर्शनीय स्थल भी देख सकते हैं.
गोलगप्पे-रोगन जोश से लेकर म्यूजिक तक, PM मोदी ने ऐसे की सऊदी प्रिंस की खातिरदारी
बाप भारत में केंद्रीय मंत्री तो बेटा पाक सेना में बड़ा अफसर, इस जोड़ी को नहीं जानते होंगे आप?
सऊदी के क्राउन प्रिंस जीते हैं लग्जरी लाइफ, एक रात में खर्च कर दिए थे 56 करोड़
Mobiles Bonanza सेल में इन स्मार्टफोन्स पर पाएं बंपर डिस्काउंट, ऐसे करें खरीदारी