Home / Photo Gallery / lifestyle /coronavirus you may want to cancel tickets to these countries as covid peaks

Covid-19: छुट्टियों में इन देशों में घूमने का है प्लान तो कैंसिल करा लें टिकट, वरना होगी मुश्किल

Covid-19: दुनिया भर में एक बार फिर से कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है. चीन और दुनिया के कई हिस्सों में कोरोना के मामलों में तेजी से उछाल आता देखा जा रहा है. भारत में, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भी कहा है कि ऐसे देशों से आ रहे लोगों का अनिवार्य रूप से टेस्ट किया जाएगा और पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें क्वारंटीन किया जाएगा. साथ ही घरेलू हवाईअड्डों पर भी दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, अहमदाबाद, पुणे, इंदौर और गोवा से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है. आइये जानते हैं कि वो कौन से देश हैं जहां फिलहाल सफर करने से आपको बचना चाहिए-

01

जापान- जापान में इस नवंबर करीब 10 लाख लोग पहुंचे. कोविड संबंधी पाबंदियां हटने के बाद पिछला पूरा महीना पर्यटन के लिहाज से जापान के लिए काफी अच्छा रहा. लेकिन अब जापान में भी मामले बढ़ रहे हैं. बुधवार को जापान में कुल 206,943 नए मामले सामने आए. (Photo-Reuters)

02

अमेरिका-छुट्टियों के मौसम में दुनिया भर के लोग अधिकतर लोग अमेरिका की यात्रा करना पसंद करते हैं. चीन में कोविड के बढ़ते मामलों की जानकारी के बाद अमेरिका में भी सतर्कता बरती जा रही है. अमेरिका ने चीन को वैक्सीन देने के अपने ऑफर को भी दोहराया है. (Photo-Reuters)

03

दक्षिण कोरिया- साउथ कोरिया में भी मामले बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को यहां 68,168 केस सामने आए जिसके बाद टोटल केसलोड बढ़कर 28,534,558 हो गया है जो कि एक सप्ताह पहले 1200 था. (Photo-Reuters)

04

ब्राजील- ब्राजील भी चर्चित पर्यटक केंद्र है. कोविड की पिछली लहर में यहां के हालात काफी बदतर हो गए थे. ऐसे में वायरस के फिर से फैलता है तो वह ब्राजील को भी अपनी चपेट में आसानी से ले सकता है. (Photo-Reuters)

05

जर्मनी- जर्मनी में भी सार्वजनिक जगहों पर लोग एक बार फिर से मास्क लगाए हुए दिखने लगे हैं. (Photo-Reuters)

06

फ्रांस- फ्रांस में भी लोग कोविड को लेकर अधिक सतर्कता बरत रहे हैं.(Photo-Reuters)

  • 06

    Covid-19: छुट्टियों में इन देशों में घूमने का है प्लान तो कैंसिल करा लें टिकट, वरना होगी मुश्किल

    जापान- जापान में इस नवंबर करीब 10 लाख लोग पहुंचे. कोविड संबंधी पाबंदियां हटने के बाद पिछला पूरा महीना पर्यटन के लिहाज से जापान के लिए काफी अच्छा रहा. लेकिन अब जापान में भी मामले बढ़ रहे हैं. बुधवार को जापान में कुल 206,943 नए मामले सामने आए. (Photo-Reuters)

    MORE
    GALLERIES