मेष: जीवनसाथी के साथ आपका तालमेल बेहतर रहेगा. काफी संघर्ष रहेंगे लेकिन आर्थिक लाभ हो सकता है. साथी आपको सपोर्ट करेगा. प्रमोशन मिल सकता है. परिवार में आपस में ही तनाव पैदा हो सकता है.
वृषभ: इस महीने आपको तंगहाली का सामना करना पड़ सकता है. अनचाही यात्रा का योग है. काफी धन खर्च हो सकता है. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ सकती है. घर वालों से जारी मनमुटाव खत्म हो सकता है. साथी से सहयोग मिलेगा.
मिथुन: आपके प्रेम सम्बन्ध प्रगाढ़ होंगे. किसी से मन कि चाहत बताने के लिए अच्छा समय है. इस माह आप महफ़िलों में छाए रहेंगे. शेयर बाजार में निवेश करें लेकिन सोच समझ कर.
कर्क: यह माह प्रेम के लिए बेहतर हैं, यदि आप साथी की तलाश कर रहे हैं तो ये पूरी होगी. परिवार में खटास आ सकती है. मां-पिता कि सेहत का ख्याल रखें.
सिंह: प्रमोशन मिल सकता है. विरोधी मुंह की खाएंगे. मानसिक रूप से अस्थिर रहेंगे. प्रेम के मुताबिक़ समय है. मां-पिता से तकरार हो सकती है.
कन्या: कोई भी काम आत्मविश्वास से करें, सफलता कदम चूमेगी. कारोबार के लिहाज से हालात आपके पक्ष में हैं. करियर में सफलता मिलेगी.
तुला: सरकारी नौकरी वाले जातकों में सफलता मिलेगी. सेहत का ख्याल रखें. अचानक यात्रा के योग हैं. चल-अचल संपत्ति मिल सकती है.
वृश्चिक: पारिवारिक जीवन बेहतर रहेगा. घर से कोई शुभ समाचार मिल सकता है. छोटी-मोती परेशानियां आ सकती हैं. धन के निवेश से बचें. कॅरियर के लिए अच्छा समय है.
धनु: भाग्य आपके पक्ष में है. कार्यस्थल पर फायदा हो सकता है. करियर में सफलता मिलेगी. सेहत खराब हो सकती है. काम में आ रही दिक्कतें खत्म होंगी.
मकर: प्रेमीजन के साथ अच्छा तालमेल रहेगा जिससे हर मनमुटाव दूर होगा. रिश्ते में किसी तीसरे के हस्तक्षेप से समीकरण बिगड़ सकते हैं. किसी के बहकावे में न आएं.
कुंभ: आप आध्यात्मिकता कि तरफ उन्मुख होंगे. कार्यक्षेत्र में प्रमोशन मिल सकता है. विपक्षी परेशानी पैदा कर सकते हैं. किसी भी विवादास्पद काम से बचें. अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है. इस दौरान कष्ट हो सकता है. सेहत का ख्याल रखें.
PHOTOS: छुट्टी से लौट रहे थे CRPF के जवान, जैश ने काफिले पर कर दिया IED ब्लास्ट
नहीं किया ये काम तो 19 करोड़ लोगों के PAN कार्ड हो जाएंगे रद्द! ऐसे चेक करें स्टेटस
अनुष्का ही नहीं इन स्टार्स के भी हैं हमशक्ल, सामने आईं ये चौंकाने वाली तस्वीरें
ध्यान दें! एक से ज्यादा बैंक खाता है तो संभल जाएं, वरना हो सकता है नुकसान