शैवरॉन का मतलब ब्लैक एंड व्हाइट लाइन का डिजाइन पैटर्न है. ग्राउंड फ्लोर के प्रत्येक कोने से सेंटर भाग साफ तरीके से दिखता है और इस ग्राउंड फ्लोर के मुख्य आकर्षण का केंद्र यहां का बार है जो कि प्रिज्म शेप में डीजे कंसोल के साथ है.
इस डीजे कंसोल का उपयोग समय, मूड और ऑकेजन को देखते हुए लाखों तस्वीरों और ग्राफिक्स को दर्शाने के लिए किया जाता है. ये कंसोल यहां आने वाले लोगों पर जादू सा कर देता है. यहां पर डीजे नाइट्स और लाइव म्यूजिक का भी इंतजाम है.
शैवरॉन में आपको हर तरह का खाना मिलेगा जिसमें इटालियन, ऑरियेंटल और कॉनटिनेंटल कूजीन शामिल है. आप यहां पर ड्रिंक और स्नैक्स के अलावा परिवार के साथ लंच और डिनर का भी मजा ले सकते हैं. इसके अलावा छोटी पार्टियां भी ऑर्गेनाइज कर सकते हैं.
इस रेस्तरां को तीन सेक्शन में बांटा गया है जिसमें वीआईपी लाउंज, डाइनिंग एरिया कम बार और किचन मौजूद है. पूरे एरिया में शानदार आर्ट वर्क किया गया है. वहीं रेस्तरां के चारों तरफ हरियाली मौजूद है जो कि शेवरॉन को और खूबसूरत बनाती है.
यहां वेज-नॉन-वेज सभी प्रकार की डिशेज उपलब्ध हैं. चिकन सीजर सलाद से लेकर जेरुसलम प्रॉन तक आप यहां ट्राई कर सकते हैं. इस रेस्तरां में विभिन्न प्रकार के सूप भी उपलब्ध हैं. कोरोना महामारी के स्ट्रेस और वर्क फ्रॉम होम की थकावट को दूर करने के लिए आप एकबार यहां जरूर आएं. यहां का खाना खाकर आप रिलैक्स महसूस करेंगे.
शैवरॉन में न सिर्फ अच्छा खाना और म्यूजिक आपका दिल जीत लेगा बल्कि यहां की लाइटिंग इफेक्ट्स भी आपको खुश कर देंगी. शैवरॉन में स्पोशल लाइटिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो कि आपके मूड को खुश करने के लिए काफी है.